डॉक्टर दिलीप ने पुलिस को बताया कि उनका नौकर किशन (45) नेपाल का रहने वाल है। एक माह पहले ही वह मकान पर काम करने के लिए आया था। डॉक्टर ने बताया कि रात को किशन ने खाने में दूध और अंडे दिए। इसके बाद वे बेसुध हो गए। उन्हें लगता है कि नौकर ने खाने में नशीली दवा दी थी। सुबह जब उठकर बाथरूम जा रहे थे तब उनका पैर भी फिसल गया, जिससे चोट आ गई। घर में देखा तो सामान बिखरा था तथा ताले टूटे हुए थे। उनका अस्पताल घर के पास ही है। उन्होंने दूसरे नौकर को बुलाया, जिसने अस्पताल पहुंचाया। वहां से पुलिस को सूचना दी।वैशाली नगर एसीपी आलोक कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी नौकर के बारे में जानकारी एकत्रित की है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड और डॉक्टर आवास के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।
लॉकर खाली मिलेडॉक्टर को सुबह होश आया तो देखा कि घर की सभी आलमारी खुली थी और लॉकर टूटे हुए थे। लॉकर को टूटा देखा। डॉक्टर दिलीप अभी अस्पताल में भर्ती हैं जिसकी वजह से चोरी की लिखित रिपोर्ट नहीं दी है।
घर में अकेले थे डॉक्टर शुक्रवार रात डॉक्टर दिलीप बेनीवाल घर में अकेले थे। नौकर को पता था कि बेनीवाल की पत्नी डॉ. ज्योत्सना सिंह घर पर नहीं रहेंगी। इस कारण आरोपी नौकर किशन को मौका मिल गया। उसने रात को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर डॉक्टर को खिला दिया। इसके बाद रात भर घर में उसने अलमारियां तोड़ कर चोरी की।