जयपुरPublished: Jul 23, 2023 02:11:09 pm
Anand Mani Tripathi
CM Ashok Gehlot In Action : राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में मैनपावर ठेकेदारों के माध्यम से रखे गए ठेकाकर्मियों को कम वेतन देने और पूरे पर साइन करवाने के मामले में चिकित्सा विभाग अब हरकत में आ गया है।
CM Ashok Gehlot In Action : राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में मैनपावर ठेकेदारों के माध्यम से रखे गए ठेकाकर्मियों को कम वेतन देने और पूरे पर साइन करवाने के मामले में चिकित्सा विभाग अब हरकत में आ गया है। राजस्थान पत्रिका में 7 जुलाई के अंक में मैनपावर माफिया वेतन देते कम, ज्यादा पर करवाते साइन शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।