scriptnfo: महिंद्रा मैनुलाइफ के एनएफओ से निवेशकों को 55 फीसदी तक का फायदा | Investors benefit up to 55 percent from Mahindra Manulife's NFO | Patrika News
जयपुर

nfo: महिंद्रा मैनुलाइफ के एनएफओ से निवेशकों को 55 फीसदी तक का फायदा

म्यूचुअल फंड ( Mutual funds ) इस समय तेजी से नया फंड ऑफर (nfo) लॉन्च कर रहे हैं। इसका फायदा निवेशकों को मिल रहा है। 2017 से लेकर अब तक महिंद्रा मैनुलाइफ ( Mahindra Manulife ) के 3 एनएफओ में निवेशकों को 16 से 55 फीसदी तक का फायदा मिला है। यह सभी इक्विटी स्कीम हैं। इसका चौथा एनएफओ अभी खुला है जो 13 अगस्त को बंद होगा।

जयपुरAug 05, 2021 / 12:39 pm

Narendra Singh Solanki

nfo: महिंद्रा मैनुलाइफ के एनएफओ से निवेशकों को 55 फीसदी तक का फायदा

nfo: महिंद्रा मैनुलाइफ के एनएफओ से निवेशकों को 55 फीसदी तक का फायदा

मुंबई। म्यूचुअल फंड इस समय तेजी से नया फंड ऑफर (एनएफओ) लॉन्च कर रहे हैं। इसका फायदा निवेशकों को मिल रहा है। 2017 से लेकर अब तक महिंद्रा मैनुलाइफ के 3 एनएफओ में निवेशकों को 16 से 55 फीसदी तक का फायदा मिला है। यह सभी इक्विटी स्कीम हैं। इसका चौथा एनएफओ अभी खुला है जो 13 अगस्त को बंद होगा।
फ्लेक्सी कैप स्कीम की बात करें तो यह सभी बाजार चक्रों में स्थिर रिटर्न देती है और डाइवर्सिफाइड तरीके के कारण यह जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन बनाती है। यूनिवर्सल म्यूचुअल फंड के योगेश विजयवर्गीय कहते हैं कि इसमें एक फंड से दूसरे फंड में स्विच करने की सुविधा होती है। जब भी आपको मिड और स्माल फंड की जरूरत हो आप स्विच कर सकते हैं। वे कहते हैं कि इससे अर्थव्यवस्था में रिकवरी की किसी उम्मीद से तेजी वाली संभावनओं में आप शामिल हो सकते हैं। फ्लेक्सी कैप में महिंद्रा मैनुलाइफ का फ्लेक्सी कैप एनएफओ एक बेहतर निवेश का फैसला निवेशकों के लिए हो सकता है।
आंकड़े बताते हैं कि महिंद्रा मैनुलाइफ की मल्टी कैप बढ़त योजना 2017 मई में लॉन्च की गई थी। इसने तब से 15.23 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज की दर से रिटर्न दिया है। अगर किसी ने तब से महीने का 10 हजार रुपए का सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) किया होगा, तो यह रकम 7.91 लाख रुपए हो गई है, जबकि निवेश की रकम 4.90 लाख रुपए रही है। यानी 24.03 फीसदी का फायदा हुआ है।
इसका दूसरा एनएफओ 2019 दिसंबर में आया था। टॉप 250 निवेश योजना के नाम से आए इस एनएफओ ने 29.56 फीसदी सीएजीआर की दर से फायदा दिया है। अगर किसी ने इसी दौरान 10 हजार रुपए की महीने की एसआईपी किया होगा, तो इसमें 55 फीसदी का रिटर्न मिला है। कुल निवेश की रकम 1.80 लाख रुपए रही है, जबकि उसकी वैल्यू आज 2.59 लाख रुपए है।
पिछले साल नवंबर में इस फंड हाउस ने फोकस्ड इक्विटी योजना एनएफओ को लॉन्च किया था। इसने 34.63 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने महीने का 10 हजार रुपए का एसआईपी किया होगा तो उसे 16 फीसदी का रिटर्न मिला है। यानी 70 हजार रुपए का निवेश 81.22 हजार रुपए हो गया है। दरअसल, पिछले 14 से 15 महीनों मे शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस समय सेंसेक्स 54 हजार के ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि पिछले साल मार्च में सेंसेक्स 25,981 के स्तर पर पहुंच गया था। 1 साल में फंड हाउसों की इक्विटी स्कीम ने अच्छा खासा फायदा निवेशकों को दिया है। इस साल अप्रेल से जून की तिमाही में कुल 25 एनएफओ म्यूचुल फंड हाउस ने लॉन्च किए हैं। इसके जरिए 7540 करोड़ रुपए की रकम जुटाई गई है। एक साल पहले 2020 जून में केवल 9 एनएफओ आए थे। जून तिमाही में कुल 7 इक्विटी स्कीम ने 3537 करोड़ रुपए जुटाए हैं। पिछले साल जून तिमाही में महज एक स्कीम ही लॉन्च हो पाई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो