scriptएसएमएस अस्पताल में 400 करोड़ में बनेगा आईपीडी टॉवर, 15 अगस्त से काम होगा शुरू | IPD tower to be built in SMS Hospital for 400 crores, work will start | Patrika News

एसएमएस अस्पताल में 400 करोड़ में बनेगा आईपीडी टॉवर, 15 अगस्त से काम होगा शुरू

locationजयपुरPublished: Jun 30, 2021 10:54:08 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

21 माह में पूरा करना होगा काम

एसएमएस अस्पताल में 400 करोड़ में बनेगा आईपीडी टॉवर, 15 अगस्त से काम होगा शुरू

एसएमएस अस्पताल में 400 करोड़ में बनेगा आईपीडी टॉवर, 15 अगस्त से काम होगा शुरू

जयपुर। सवाईमानसिंह चिकित्सालय में आईपीडी टावर और काॅर्डियोलाॅजी संस्थान पर 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका निर्माण कार्य जेडीए करवाएगा। इसका शिलान्यास 15 अगस्त को किया जाएगा। ये काम 21 माह में पूरे किए जाएंगे। हालांकि परियोजना में कई एजेंसियां साथ मिलकर काम करेगी, इसके लिए अंतर्विभागीय समिति का गठन किया गया है।
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में जयपुर स्मार्ट सिटी की ओर से आईपीडी टावर के लिए 75 करोड़ रुपए, कार्डियोलाॅजी संस्थान के लिए 50 करोड़ रुपए देंगे। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग 96 करोड़ रुपए, राजस्थान आवासन मण्डल 100 करोड़ रुपए तथा जेडीए 50 करोड़ रुपए देगा। इसके अलावा डीएमएफटी व अन्य स्त्रोतों से 29 करोड़ रुपए खर्च होंगे। परियोजना में कई एजेंसी एक साथ काम करेंगी। इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से क्षेत्रीय स्तर पर अंतर्विभागीय समिती का गठन किया गया है। समन्वय समिति को परियोजना को समय पर पूरा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। शिलान्यास 15 अगस्त को किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो