script

आईफोन 5 में करना होगा अपडेशन

locationजयपुरPublished: Oct 28, 2019 09:35:42 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

आईफोन में आ रही दिक्कत

आईफोन 5 में करना होगा अपडेशन

आईफोन 5 में करना होगा अपडेशन

– आईफोन में आ रही दिक्कत
– फोन को करना हो अपडेट
– इंटरनेट स्लो की हो रही है समस्या
जयपुर. यदि आप को अपने आईफोन 5 में दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा है, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल कुछ समय से एपल यूजर को उनके आईफोन 5 मॉडल में दिक्कत्तों का सामना करना पड़ रहा है।कई यूजर्स के फोन में होने की समस्या हो रही है, लिहाजा लोग अपने स्मार्टफोन्स को सही तरह से इस्तेमाल नही कर पा रहे है। ऐसे यूजर्स के लिए एपल की और से सूचना दी गयी है। मिली जानकारी कर अनुसार इन यू्जर्स आईफोन 5 का ओएस अपडेट करने को कह रही है। ऐसा न करने पर उनके आईफोन 5 पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी। एक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार एपल अपने आईफोन 5 यूजर्स को फुल स्क्रीन मेसेज भेज रहा है। इस मेसेज में कहा जा रहा है कि यूजर्स अपने आईफोन 5 को 3 नवंबर से पहले आईओएस वर्जन 10.3.4 वर्जन से अपडेट करना होगा। एक्सपट्र्स का कहना कि जो यूजर यह सोच रहे हो कि उनका फोन एप अपडेट के बाद भी सही तरीके से वर्किंग नही हो पा रहा है, उन्हें बता दें कि जब वो फोन अपडेट करेंगे तभी फोन चलेगा एपल ने आईफोन 5 यूजर्स को अलर्ट करते हुए कहा है कि ऐसा न करने पर उनके डिवाइस पर इंटरनेट नहीं चलेगा। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि 3 नवंबर से पहले अगर आईफोन 5 को अपडेट नहीं किया गया तो सफारी, ईमेलए आईक्लाउड और एपल स्टोर सर्विसेज को नहीं एक्सेस कर सकेंगे। एपल के इस जीपीएस रोलओवर इशू के कारण आईफोन 4 और पुराने आईपैड :रेटिना और आईपैड 2 में भी दिक्कत आई थी। इन डिवाइसेज में यह बग जीपीएस फंक्शन को बंद कर देता था । आपको बता दें कि आईफोन 5 को कंपनी ने साल 2012 में लॉन्च किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो