scriptआईफोन एसई -2 अगले साल तक आगाज | IPhone SE to debut next year | Patrika News

आईफोन एसई -2 अगले साल तक आगाज

locationजयपुरPublished: Nov 01, 2019 08:45:58 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

आईफोन एसई -2 अगले साल तक आगाज

आईफोन एसई -2 अगले साल तक आगाज

आईफोन एसई -2 अगले साल तक आगाज

-एपल का नया फोन जल्द होगा लॉन्च
-जनवरी २०२० से शुरू होगा प्रोडक्शन
-एपल ब्रॉन्ड के हैंडसेट के मार्च २०२० तक होंगे मार्केट में
– एक कंपनी दे रही है जानकारी

जयपुर. एपल के नए फोन्स को लेकर दुनियाभर में लोगों का खास उत्साह रहता है। लोगों के बीच अपनी खास जगह बनाने वाले एपल के आईफोन को लेकर एक खास जानकारी मिली हैं, जो बेशक आपको भी उत्साहित कर देगी। मिली जानकारी के अनुसार एपल अगले साल तक अपने मोस्ट अवेटेड फोन एपल एसई-२ को लॉन्च कर सकता है। जानकारी के मुताबिक एपल आईफोन एसई2 का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन अगले साल जनवरी 2020 से शुरू होगा तो वहीं एपल ब्रांड के इस लेटेस्ट हैंडसेट को मार्च 2020 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी एनालिस्ट मिंग-ची कुओ की ओर से दी गई है। पहले मिंग.ची कुओ ने कहा था कि एपल 2020 के पहली छमाही में नए आईपैड प्रो नए मैकबुक और एआर हेडसेट को लॉन्च करने की तैयारी में है।
कुओ की ओर से शेयर से इसे लेकर एक नोट शेयर किया गया है। इसमें बताया गया कि इन्वेस्टर नोट में यह जिक्र किया गया है कि मिंगची कुओ को उम्मीद है कि यह डिवाइस दिखने में आईफोन 8 के समान होगा, साथ ही उनका यह भी मानना है कि मौजूदा आईफोन 6 और आईफोन ६ यूज़र्स के लिए यह एक पॉपुलर अपग्रेड विकल्प होगा। कुओ की ओर से इस फोन के फीचर से जुड़ी जानकारी भी साझा किया गया है। आईफोन एसई २ में ३डी टच फीचर नहीं मिलेगा। डिवाइस फेस आईडी बेहद खास है, ये बजाय टच आईडी फिंगरप्रिंट रीडर का इस्तेमाल करेगी। आईफोन एसई2 के दो स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं, एक 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज के साथ। आईफोन एसई 2 के तीन कलर वेरिएंट हो सकते हैंए रेड सिल्वर और स्पेस ग्रे। उम्मीद की जा रही है कि आईफोन अगले साल 2020 में आईफोन एसई2 के 30.40 मिलियन है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो