जयपुर

गुड न्यूज…भारत में इस डेट से मिलेगा आईफोन-एक्सएस

एपल : एपल वॉच 4 समेत कई प्रोडक्ट लॉन्च

जयपुरSep 13, 2018 / 01:43 am

Aryan Sharma

गुड न्यूज…भारत में इस डेट से मिलेगा आईफोन-एक्सएस

जयपुर. एपल ने 2018 के अब तक के सबसे बड़े स्मार्टफोन इवेंट में बुधवार देर रात एपल वॉच 4, आईफोन-एक्सएस, आईफोन एक्सएस-मैक्स समेत अन्य प्रोडक्ट लॉन्च किया। इवेंट की शुरुआत में सीईओ टिम कुक ने बताया कि एपल वॉच दुनिया की नंबर वन स्मार्ट वॉच है।
99 हजार रुपए से कीमत शुरू
दोनों नए फोन आईफोन-एक्सएस, आईफोन एक्सएस-मैक्स ड्यूल सिम और ड्यूल स्टैंडबाय के साथ आएंगे। इसमें ई-सिम तकनीक भी दी गई है, जो एपल वॉच सीरीज 4 और आईपैड्स का भी हिस्सा रही हैं। फोन 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी मेमोरी के साथ स्पेस ग्रे, सिल्वर और नए गोल्ड कलर में आएंगे। इनकी कीमत 99,900 रुपए से लेकर 1,09,900 रुपए तक होगी। भारत में ये फोन 28 सितम्बर से उपलब्ध होंगे।
 

ईसीजी वॉच
एपल ने इवेंट की शुरुआत में एपल वॉच सीरीज 4 से पर्दा उठाया। एपल की यह नई घड़ी ढेर सारे नए स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है। एपल की नई वॉच सीरीज में तीन नए हार्ट फीचर -लो हार्ट रेट, हार्ट रिदम और ईसीजी दिए गए हैं। ईसीजी फीचर के जरिए आप कभी भी अपने दिल के स्वास्थ्य की जांच कर सकते हैं। इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम (ईसीजी) फीचर वाला यह पहला प्रोडक्ट है।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.