scriptआईपीएल-13 : प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपना जैव सुरक्षित वातावरण बनाना होगा | IPL-13: Each franchisee must create their own bio safe environment | Patrika News

आईपीएल-13 : प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपना जैव सुरक्षित वातावरण बनाना होगा

locationजयपुरPublished: Jul 29, 2020 05:20:21 pm

Submitted by:

Satish Sharma

बीसीसीआई की योजना के तहत इस बार आईपीएल की सभी टीमों को कोरोना वायरस के मद्देनजर जैव सुरक्षित वातावरण में रहना होगा। प्रत्येक फ्रैंचाइजी को अपना जैव सुरक्षित वातावरण बनाना होगा जिसमें टीम के सदस्य सीमित लोगों के साथ ही बातचीत कर सकेंगे।

आईपीएल-13 : प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपना जैव सुरक्षित वातावरण बनाना होगा

आईपीएल-13 : प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपना जैव सुरक्षित वातावरण बनाना होगा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 13वें संस्करण को लेकर अपनी विस्तृत योजनाएं साझा की है। इस वर्ष कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण आईपीएल भारत में नहीं बल्कि यूएई में 19 सितंबर में शुरू होने जा रहा है। इस बीच शनिवार को आईपीएल संचालन परिषद की टेलीकांफ्रेंस के जरिये बैठक होगी जिसके बाद रविवार और सोमवार को आईपीएल के प्रमुख हितधारकों, फ्रैंचाइजी मालिकों, प्रसारकों और मुख्या प्रायोजकों के साथ बैठक होगी। इन बैठकों को मुख्य उद्देश्य आईपीएल के आयोजन को लेकर अंतिम मसौदे पर सहमति बनानी है। बीसीसीआई की योजना के तहत इस बार आईपीएल की सभी टीमों को कोरोना वायरस के मद्देनजर जैव सुरक्षित वातावरण में रहना होगा। प्रत्येक फ्रैंचाइजी को अपना जैव सुरक्षित वातावरण बनाना होगा जिसमें टीम के सदस्य सीमित लोगों के साथ ही बातचीत कर सकेंगे। इसी तरह का जैव सुरक्षित वातावरण बोर्ड, आईएमजी, ब्रॉडकास्टर्स और अन्य के लिए भी बनाया जाएगा। किसी को भी जैव सुरक्षित वातावरण के बाहर के लोगों के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं होगी। योजना के अनुसार बीसीसीआई के सेंट्रल रेवेन्यू पूल के वितरण में कोई बदलाव नहीं होगा। आईपीएल के सभी 60 मैच 51 दिनों में खेले जाएंगे। प्रियंका
बोर्ड ने कहा है कि इस बार आईपीएल में गेट मनी पर ध्यान नहीं दिया जाएगा। अगर इस बार आईपीएल नहीं होता तो फ्रैंचाइजी को किसी भी तरह की आय नहीं होती। यह संभावना है कि आईपीएल का आयोजन दर्शकों के बिना किया जाए। सभी फ्रैंचाइजी को यूएई में अपनी यात्रा का प्रबंध खुद ही करना होगा। बीसीसीआई यूएई के होटलों से डिस्काउंट रेट को लेकर बात करेगा और फ्रैंचाइजी को इसकी जानकारी देगा। यह फ्रैंचाइजी पर निर्भर करेगा कि वह बीसीसीआई की तरफ से दिये गये विकल्पों को चुने या अपना प्रबंध खुद करे। इसके अलावा फ्रैंचाइजी को अपने खिलाड़यिों को यूएई ले जाने और वहां से वापस लाने का प्रबंध भी खुद ही करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो