scriptरॉयल चैलेंज बैंगलोर व किंग्स इलेवन पंजाब के मैच पर लगा रहे थे सट्टा, 10 बदमाश गिरफ्तार | IPL 2019 : 10 people arrested in gambling | Patrika News

रॉयल चैलेंज बैंगलोर व किंग्स इलेवन पंजाब के मैच पर लगा रहे थे सट्टा, 10 बदमाश गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Apr 14, 2019 07:16:21 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

28 मोबाइल, 2 एलईडी, 2 सैट टॉप बॉक्स, 1 लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त

jaipur

रॉयल चैलेंज बैंगलोर व किंग्स इलेवन पंजाब के मैच पर लगा रहे थे सट्टा, 10 बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। क्राइम ब्रांच ने शनिवार रात को अलग-अलग थानों की पुलिस के साथ सयुक्त कार्रवाई करते हुए आईपीएल में करोड़ों का क्रिकेट सट्टा खेलते हुए गगन पंडित गैंग के गुर्गे सोनू पंडित उर्फ योगेश सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सटृेबाजों के पास से 28 मोबाइल, 2 एलईडी, 2 सैट टॉप बॉक्स, 1 लैपटॉप, सट्टे के हिसाब किताब की डायरियां और पर्चियां बरामद की हैं।

पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में आईपीएल में सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है। जिसके बाद पुलिस टीम संदिग्ध लोगों पर नजर रखी। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुहाना व चित्रकूट थाना इलाके में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपए के हिसाब 28 मोबाइल व सट्टा उपकरण बरामद किए। गिरफ्तार अरोपियों से पुलिस अन्य सट्टे से जुड़े हुए व्यक्तियों व मैन बुकियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
गगन पंडित गैंग के गुर्गे सोनू पंडित उर्फ योगेश गिरफ्तार

चार आरोपित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि मुखबिर से मुहाना थाना क्षेत्र में केसर नगर चौराहा के पास एक बिल्डिंग सटृा लगाया जाने की सूचना मिली। टीम ने मौके पर दबिश दी तो आईपीएल क्रिकेट मैच रॉयल चैलेंज बैंगलोर व किंग्स इलेवन पंजाब के मैच पर ऑनलाइन इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के माध्यम से सूचना व संचार के माध्यमों से सट्टा लगाया जा रहा है।
मौके से नरेश धनवानी (37) निवासी गोनेर रोड खोह नागेरियान, सुरेश चन्द शर्मा (46) निवासी मानसरोवर, योगेश (34) निवासी कानोता व रणजीत सिंह (26)निवासी स्वर्णपथ मानसरोवर को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके पास से 14 मोबाइल, एक लैपटॉप, 6 चार्जर, एक एलईडी, 15800 रुपए, कैल्कुलेटर व सट्टे के हिसाब किताब के रजिस्टर बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू उर्फ योगेश और नरेश धनवानी के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।
चित्रकूट थाना इलाके से छह आरोपित गिरफ्तार

वहीं चित्रकूट थाना इलाके के अर्पित नगर में आईपीएल क्रिकेट मैच रॉयल चैलेंज बैंगलोर व किंग्स इलेवन पंजाब के मैच पर सट्टा लगाने के सूचना मिली। टीम ने फ्लैट में दबिश दे मौके से संजय खटीक (32) निवासी चांदपोल बाजार,मनोज कुमार (30) निवासी बगरू वालों का रास्ता, महेश कुमार (32) निवासी चांदपोल बाजार, अमित गर्ग (28) निवासी धौलपुर हाल मानसरोवर, मीनाल बर्मन (21) निवासी मानसरोवर व कमलेश गंगवाल (28)निवासी चांदपोल बाजार को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके पास से 14 मोबाइल, एक एलईडी, 1 सैट टॉप बॉक्स, 3 चार्जर व सट्टे के हिसाब किताब की पर्चियां बरामद की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो