script

आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने जारी की रिटेन और रिलीज खिलाडिय़ों की लिस्ट …सैमसन बने रॉयल्स के कप्तान, स्मिथ को रिलीज किया

locationजयपुरPublished: Jan 21, 2021 06:40:59 pm

Submitted by:

Satish Sharma

बोर्ड ऑफ कंट्रोल क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन २०२१ के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए खिलाडिय़ों को मिनी ऑक्शन फरवरी में होना है। बीसीसीआई ने २० जनवरी तक फ्रेंचाइजियों से उसके रिटेन और रिलीज खिलाडिय़ों की लिस्ट मांगी थी जो फ्रेंचाइजियों ने बुधवार को जारी कर दी है।

आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने जारी की रिटेन और रिलीज खिलाडिय़ों की लिस्ट ...सैमसन बने रॉयल्स के कप्तान, स्मिथ को रिलीज किया

आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने जारी की रिटेन और रिलीज खिलाडिय़ों की लिस्ट …सैमसन बने रॉयल्स के कप्तान, स्मिथ को रिलीज किया

जयपुर। बोर्ड ऑफ कंट्रोल क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन २०२१ के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए खिलाडिय़ों को मिनी ऑक्शन फरवरी में होना है। बीसीसीआई ने २० जनवरी तक फ्रेंचाइजियों से उसके रिटेन और रिलीज खिलाडिय़ों की लिस्ट मांगी थी जो फ्रेंचाइजियों ने बुधवार को जारी कर दी है। इसमें पूर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने लीग के 2021 सीजन के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम का कप्तान बनाए जाने की घोषणा की है। राजस्थान ने साथ ही पिछले सीजन में बल्ले और कप्तानी में विफल रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया गया है। वह पिछले सीजन में टीम के कप्तान थे। राजस्थान की टीम पिछले सीजन में तालिका में सबसे नीचे रही थी।
देखें रिटेन और रिलीज खिलाडिय़ों की लिस्ट
राजस्थान रॉयल्स
रिटेन : बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर संजू सैमसन, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मार्केंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा और रॉबिन उथप्पा
रिलीज : स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशने थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम कर्रन, अनिरुद्ध जोशी और शशांक सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स
रिटेन : महेन्द्र सिंह धोनी, रविन्द्र जडेजा, सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसिस, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, लुंगी नगिदी, अंबाती रायुडू, करन शर्मा, मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रितुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, आर साई किशोर
रिलीज : पीयुष चावला, केदार जाधव, मुरली विजय, हरभजन सिंह, मोनू कुमार सिंह और शेन वाटसन (रिटायर)
मुंबई इंडियंस
रिटेन : रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, ट्रैंट बोल्ट, क्वांटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान, अंकुल रॉय, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जयंत यादव और अनमोलप्रीत सिंह
रिलीज : लक्षित मलिंगा, नाथन कॉल्टर नाइल, जेम्स पैटिनसन, रदरफोर्ड, मिशेल मैक्लेंघन, बलबंत राय, दिग्विजय देशमुख
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु
रिटेन : विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, जोशुआ फिलिप, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एडम जंपा और किन रिचर्डसन
रिलीज : क्रिस मौरिस, आरोन फिंच, मोईन अली, ईशुरू उदाना, डेल स्टेन, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मनन और पार्थिव पटेल
कोलकाता नाइटराइडर्स
रिटेन : इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्युसन, नितिश राना, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती , अली खान और टिन सेईफर्ट
रिलीज : टॉम बेटन, क्रिस ग्रीन, सिद्धेश लाड, निखिल नायक, एम सिद्धार्थ और हैरी गुर्ने।
दिल्ली कैपिटल्स
रिटेन : शिखर धवन, कागिसो रबादा, पृथ्वी शॉ, अंजिक्या रहाणे, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, एनरिच नोत्र्जे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेत्माएर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, आर अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, डेनियल सैम्स, आवेश खान, प्रवीण दुबे
रिलीज : मोहित शर्मा, कीमो पॉल, संदीप लिमिछाने, एलेक्स कैरी, जैसन रॉय और तुषार देशपांडे
किंग्स इलेवन पंजाब
रिटेन : केएल राहुल, क्रिस गेल, निकाल्स पूरन, मो. शमी, किस जोर्डन, मंदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, रवि विश्नोई, प्रभसिमरन सिंह, दीपक हुडा, सफराज खान, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, दर्शन नालकंडे, ईशन पोरेल, हरप्रीत बरार
रिलीज : ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉट्रेल , मुजीब उर रहमान, करुण नायर, हर्डस विल्जोन, के गौथम, जेम्स नीशाम, सुचिथ और तेजेन्द्र सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद
रिटेन : प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, डेविड वार्नर, मो. नबी, मिशेल मार्श, केन विलियम्सन, र्ििद्धमान साहा, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, श्रीवत्स गोस्वामी, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, विजय शंकर, विराज सिंह, बासिल थम्पी, टीम नटराजन और खलील अहमद ।
रिलीज : बिले सांखले, संजय यादव, श्रीवत्स गोस्वामी, बी संदीप, फाबिएन ऐलन
किसके पास कितना पर्स
चेन्नई सुपर किंग्स – 22.9 करोड़
किंग्स इलेवन पंजाब – 53.2 करोड़
राजस्थान रॉयल्स – 34.85 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद -10.75 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स – 12.8 करोड़
कोलकाता नाइटराइडर्स – 10.75 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु – 34.7 करोड़
मुंबई इंडियंस – 15.35 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो