scriptIPL 2024: तीसरे दिन ही सस्ती टिकट की बिक्री बंद! कार पार्किंग के चुकाने पड़ेंगे 300 रुपए | IPL 2024 Ticket Booking Online IPL Team Shedule Today Match IPL Ticket On Student ID | Patrika News
जयपुर

IPL 2024: तीसरे दिन ही सस्ती टिकट की बिक्री बंद! कार पार्किंग के चुकाने पड़ेंगे 300 रुपए

IPL 2024 Ticket: सवाई मानसिंह स्टेडियम में आइपीएल का पहला मुकाबला रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। स्टूडेंट्स को रियायत देते हुए टिकट की कीमत कम से कम 500 रुपए रखी है।

जयपुरMar 22, 2024 / 09:45 am

Akshita Deora

ipl_pass.jpg

IPL Ticket Booking 2024: सवाई मानसिंह स्टेडियम में आइपीएल का पहला मुकाबला रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। स्टूडेंट्स को रियायत देते हुए टिकट की कीमत कम से कम 500 रुपए रखी है। आइपीएल के इस सीजन में तीन मैच जयपुर में खेले जाने वाला हैं। आयोजकों ने मंगलवार से स्टेडियम के पूर्वी, पश्चिमी और उत्तरी द्वार पर काउंटर लगाकर टिकट बिक्री शुरू की। लेकिन, इन काउंटर्स से स्टूडेंट निराश लौट रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2024 : जयपुर में आईपीएल का पहला मुकाबला 24 मार्च को, राजस्थान व लखनऊ टीम होगी आमने—सामने



राजस्थान पत्रिका की पड़ताल में सामने आया कि टिकट बिक्री में मनमानी हो रही है। काउंटर्स पर स्टूडेंट्स को रियायती दर पर टिकट दो से तीन घंटे ही बेचे जा रहे हैं, जबकि अन्य श्रेणी के टिकटों की बिक्री सुबह दस से शाम छह बजे तक हो रही है। काउंटर पर स्टूडेंट को कल आने की कहकर टरकाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स भटकने को मजबूर है। दूसरी ओर 1000, 1200, 1500 और 1800 रुपए के टिकटों की बिक्री भी बंद कर दी गई हैं। काउंटर पर टिकट बेचने वाले व्यक्ति ने बताया कि अभी दो मैच के टिकट मिल रहे हैं। 500, 1900 से 2000 रुपए की टिकट बेची जा रही है।
यह भी पढ़ें

IPL 2024 मुकाबलों को लेकर जयपुर के SMS स्टेडियम में जबरदस्त तैयारी




पार्किंग के नाम पर होगी अवैध वसूली
स्टेडियम में वाहन पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली होना तय है। मैच देखने आने वाले लोगों को यहां चौपहिया वाहन खड़ा करने के लिए 300 रुपए और दोपहिया के लिए 100-200 रुपए चुकाने पड़ेंगे। इससे खेल प्रेमियों मेंं रोष है।

Home / Jaipur / IPL 2024: तीसरे दिन ही सस्ती टिकट की बिक्री बंद! कार पार्किंग के चुकाने पड़ेंगे 300 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो