वैज्ञानिकों की अनूठी 'कलाकारी'... टिड्डी के एंटीना से विकसित किया Sniffing Robot
जयपुरPublished: Feb 08, 2023 01:07:13 am
तकनीक : इजराइल के शोधकर्ताओं ने बनाया बायो-हाइब्रिड रोबोट। बीमारियों का जल्द पता लगाने और सुरक्षा जांच को ज्यादा मुस्तैद बनाने में हो सकता है सहायक।


वैज्ञानिकों की अनूठी 'कलाकारी'... टिड्डी के एंटीना से विकसित किया Sniffing Robot
तेल अवीव. इजराइल (Israel) के शोधकर्ताओं ने सूंघने वाला रोबोट (Sniffing Robot) बनाया है। इस रोबोट में बायोलॉजिकल सेंसर (Biological sensor) लगे हैं। दरअसल, तेल अवीव विश्वविद्यालय (Tel Aviv University) के शोधकर्ताओं ने सेंसर के तौर पर टिड्डियों (Locusts) के एंटीना (Antennae) का इस्तेमाल किया है। शोधकर्ताओं के अनुसार, यह बीमारियों का जल्द पता लगाने और सुरक्षा जांच को ज्यादा मुस्तैद बनाने में सहायक हो सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है, टिड्डियों में सूंघने की गजब की क्षमता होती है। वे अपने एंटीना के सहारे सूंघती हैं। शोधकर्ताओं ने टिड्डियों की इसी क्षमता का इस्तेमाल बायो-हाइब्रिड रोबोट (Bio-hybrid robot) बनाने में किया है। उनका कहना है कि टिड्डी के एंटीना की मदद से ये रोबोट मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक स्निफर्स (Electronic sniffers) के मुकाबले कहीं ज्यादा कारगर हो सकते हैं।