scriptप्यास लगी है जल्दी आकर बचा ले… और फिर मिला एएसआई का शव | It is thirsty, come and save soon ... and then found the body of ASI | Patrika News

प्यास लगी है जल्दी आकर बचा ले… और फिर मिला एएसआई का शव

locationजयपुरPublished: Jul 14, 2020 07:43:55 pm

Submitted by:

Gaurav Mayank

सीआईडी-सीबी जोन में सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सुरेन्द्रसिंह चारण का मंगलवार को शव मिला। शव के पास जहर की शीशी मिली। शव का बागोर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है।

प्यास लगी है जल्दी आकर बचा ले... और फिर मिला एएसआई का शव

प्यास लगी है जल्दी आकर बचा ले… और फिर मिला एएसआई का शव

जयपुर। भीलवाड़ा पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थित सीआईडी-सीबी जोन में सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सुरेन्द्रसिंह चारण का मंगलवार को बागोर क्षेत्र में बांसड़ा स्थित मेजा फीडर के पास शव मिला। शव के पास जहर की शीशी मिली। शव का बागोर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है।
थानाप्रभारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि मेजा फीडर के समीप सुबह आठ बजे ग्रामीणों ने सुरेन्द्र सिंह (52) का शव देखा। बागोर पुलिस मौके पर पहुंची। शव से कुछ दूरी पर सरकारी मोटरसाइकिल खड़ी मिली। निकट ही विषाक्त की शीशी थी। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा था। गंगापुर पुलिस उपाधीक्षक बुद्धराज टांक के साथ कारोही, पुर, माण्डल व गंगापुर थानाप्रभारी वहां पहुंचे।
ड्यूटी खत्म कर घर पहुंचे, फिर निकल गए
मूलत: गेगवा (धनोप माता) थाना फूलिया कलां निवासी सुरेन्द्र सिंह सोमवार को ड्यूटी खत्म कर गांव गए। कुछ देर रुकने के बाद निकल गए। शाम तक नहीं लौटने पर शाम तक परिजन चिंतित हो गए। मृतक के पुत्र विक्रम सिंह ने बताया कि देर शाम पिता को फोन किया तो स्विच ऑफ था। कई बार प्रयास के बाद मोबाइल पर घण्टी गई। सुरेन्द्र ने कॉल रिसीव किया। केवल इतना बोले कि प्यास लगी है जल्दी आकर बचा ले। मोबाइल की लोकेशन रामपुरिया-बागोर रोड मिली। रातभर तलाश की गई, लेकिन पता नहीं लगा। सुबह शव मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो