scriptरेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, उर्स मेले के लिए जबलपुर-कोटा-जबलपुर का अजमेर तक विस्तार | Jabalpur-Kota-Jabalpur extension to Ajmer for Urs Fair | Patrika News

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, उर्स मेले के लिए जबलपुर-कोटा-जबलपुर का अजमेर तक विस्तार

locationजयपुरPublished: Mar 22, 2018 08:30:33 am

Submitted by:

santosh

रेलवे की ओर से जबलपुर-कोटा-जबलपुर के मध्य संचालित रेलसेवा का विस्तार अजमेर तक किया गया था। इसमे अब 1 ट्रिप का अतिरिक्त विस्तार किया गया है।

 Urs Fair
जयपुर। अजमेर में आयोजित 806 वें उर्स मेले पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से जबलपुर-कोटा-जबलपुर के मध्य संचालित रेलसेवा का विस्तार अजमेर तक किया गया था। इसमे अब 1 ट्रिप का अतिरिक्त विस्तार किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस रेल सेवा 23 ,24 ,27 और 28 मार्च को जबलपुर से शाम 5.40 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 9 बजे कोटा ? आमगन और प्रात: 9.15 बजे प्रस्थान कर चंदेरिया प्रात: 11.15-11.30, भीलवाडा 12.05-12.07 बजे होकर 2.40 बजे अजमेर पहुंचेगी।
कोटा-जबलपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 24,25, 28 और 29 मार्च को अजमेर से अपरान्ह 3.20 बजे रवाना होकर भीलवाडा शाम 5.37-5.39 बजे, चंदेरिया शाम 6.30-6.50 बजे होकर 9.30 बजे कोटा पहुंचेगी। गाडी संख्या 19809, कोटा-जबलपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का उपरोक्त अवधि में समय में परिवर्तन रहेगा। रेलवे के अनुसार यात्रा करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाइट जतंपदमदुनपतलण्बवउ पर गाड़ी की वर्तमान स्थिति जांच ले।
हैदराबाद-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव फुलेरा में भी
केंद्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने हैदराबाद-अजमेर एक्सप्रेस को जयपुर तक किए जाने और उसका ठहराव फुलेरा में होने पर केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इससे आमजन, नौकरीपेशा, व्यवसायियों और तीर्थयात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
गौरतलब है कि पूर्व में कर्नल राज्यवर्धन व क्षेत्रीय विधायक निर्मल कुमावत ने इसका प्रस्ताव तैयार किया और कर्नल राज्यवर्धन ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर समस्या समाधान के लिए मुलाकात की थी, जिस पर उन्होंने हैदराबाद-अजमेर एक्सप्रेस को जयपुर तक चलाने और फुलेरा में ठहराव का आश्वासन दिया था।
सौर ऊर्जा से उत्तर पश्चिम रेलवे में हर साल 5 करोड़ की बचत
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से स्थापित सोलर पैनल से हर साल 71.9 लाख यूनिट बिजली उत्पादन के साथ 5 करोड़ रुपए की बचत हो रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार रेलवे पर कुल 3940 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए गए है। इस वर्ष मार्च तक इसे 5500 केडब्ल्यूपी क्षमता तक करने का लक्ष्य हैं।
रेलवे में 2017-18 के अंत तक कुल 5500 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना पूर्ण हो जाएगी, जिससे 1 करोड यूनिट प्रतिवर्ष बिजली का उत्पादन होगा और 7 करोड़ रुपए की बचत होगी। हरित ऊर्जा पहल के तहत जयपुर व अजमेर स्टेशन पर 500 केडब्ल्यूपी क्षमता और जोधपुर स्टेशन पर 100 केडब्ल्यूपी का उच्च सोलर पैनल स्थापित कर ऊर्जा प्राप्त की जा रही है। जयपुर स्टेशन पर स्थापित सोलर प्लांट से प्रतिदिन 2500 यूनिट प्राप्त की जा रही हैं। इसके साथ ही कॉर्पोरेट सामाजिक भागीदारी के तहत भी स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो