scriptJadaun nagar madhav nagar Patta problem Jda PSKS | 40 वर्ष से 500 परिवार रह रहे, सुविधा भी सभी...लेकिन पट्टे नहीं मिले | Patrika News

40 वर्ष से 500 परिवार रह रहे, सुविधा भी सभी...लेकिन पट्टे नहीं मिले

locationजयपुरPublished: Mar 17, 2023 12:00:16 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन (Durgapura Railway Station) से सटी जादौन नगर ए (Jadaun Nagar A)और माधव नगर (Madhav Nagar) में 40 वर्ष से लोग रह रहे हैं। यदि जेडीए (JDA) यहां शिविर लगा दे तो 500 से अधिक लोगों को अपने भूखंड का पट्टा (Patta Of plot) मिल जाए। जबकि दोनों ही कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं भी हैं। सीसी रोड से लेकर सीवर लाइन और स्ट्रीट लाइट भी लगी हैं, लेकिन कॉलोनी का अब तक नियमन नहीं हो पाया है। दो बार जेडीए पीटी सर्वे भी करवा चुका।

40 वर्ष से 500 परिवार रह रहे, सुविधा भी सभी...लेकिन पट्टे नहीं मिले
40 वर्ष से 500 परिवार रह रहे, सुविधा भी सभी...लेकिन पट्टे नहीं मिले
जयपुर. दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन (Durgapura Railway Station) से सटी जादौन नगर ए (Jadaun Nagar A)और माधव नगर (Madhav Nagar) में 40 वर्ष से लोग रह रहे हैं। यदि जेडीए (JDA) यहां शिविर लगा दे तो 500 से अधिक लोगों को अपने भूखंड का पट्टा (Patta Of plot) मिल जाए। जबकि दोनों ही कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं भी हैं। सीसी रोड से लेकर सीवर लाइन और स्ट्रीट लाइट भी लगी हैं, लेकिन कॉलोनी का अब तक नियमन नहीं हो पाया है। दो बार जेडीए पीटी सर्वे भी करवा चुका। कॉलोनी की विकास समिति के सदस्य जेडीसी से लेकर जोन उपायुक्त तक कई बार मिल चुके, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.