scriptRajasthan Sanskrit University- शिक्षा शास्त्री परीक्षा कार्यक्रम घोषित | Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University | Patrika News

Rajasthan Sanskrit University- शिक्षा शास्त्री परीक्षा कार्यक्रम घोषित

locationजयपुरPublished: Nov 22, 2021 11:55:01 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी ने सोमवार को शिक्षा शास्त्री परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया।

राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय
शिक्षा शास्त्री परीक्षा कार्यक्रम घोषित
प्रथम और द्वितीय वर्ष की होगी परीक्षा
8 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक होगी परीक्षा
परीक्षा नियंत्रक नरेंद्र चतुर्वेदी ने दी जानकारी
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी ने सोमवार को शिक्षा शास्त्री परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया। परीक्षा नियंत्रक नरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि शिक्षा शास्त्री के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो पारियों में प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर होगी। परीक्षा 8 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक चलेगी। उधर, यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए आवेदन 30 नवंबर तक जमा हो सकेंगे।
वॉरियर्स ने जीता खिताब
सांख्यिकी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित चतुर्थ सांख्यिकी क्रिकेट कप 2021 का समापन मैच जगतपुरा स्थित करोल ग्राउंड पर खेला गया । जिसमें स्टेटिस्टिक्स ग्रुप ने फाइनल में वॉरियर्स को 35 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। नितेश सैनी मैन ऑफ द टूर्नामेंट, छोटीलाल बेस्ट बैट्समैन, अभिषेक भावन बेस्ट बॉलर,मनोज सैनी बेस्ट फील्डर रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में क्लब के प्रदेशाध्यक्ष योगेंद्र सिंह,प्रांतीय प्रवक्ता सोनू शर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता नीरज साहू, अंकित यादव और अनुभव जैन आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो