9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jagmohan : अमरगढ़ में ऐतिहासिक किले से नीलम की प्रतिमा व आभूषण चोरी

– ग्रामीणों में आक्रोश, व्यापार मंडल द्वारा बंद किए गए बाजार जयपुर। प्रदेश में आजकल चोरों के हौंसले बुलंद हैं। वे अब भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। चोर मंदिरों से भगवान की प्रतिमा चोरा कर ले जा रहे हैं। इससे लोगों में खासा रोष है। आज सवेरे भीलवाड़ा जिले के अमरगढ़ के ऐतिहासिक […]

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jul 31, 2024

- ग्रामीणों में आक्रोश, व्यापार मंडल द्वारा बंद किए गए बाजार

जयपुर। प्रदेश में आजकल चोरों के हौंसले बुलंद हैं। वे अब भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। चोर मंदिरों से भगवान की प्रतिमा चोरा कर ले जा रहे हैं। इससे लोगों में खासा रोष है। आज सवेरे भीलवाड़ा जिले के अमरगढ़ के ऐतिहासिक किले में ​िस्थत भगवान जगमोहन की नीलम से बनी प्रतिमा चोरी कर ले गए। साथ ही भगवान के आभूषण भी चुरा ले गए। चोरी का पता ग्रामीणों को चला तो रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने बाजार को बंद करा दिया व चोरों की पकड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।

जानकारी के अनुसार, शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के अमरगढ़ में स्थित ऐतिहासिक किले से बीती रात नीलम की प्रतिमा एवं आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना के बाद अमरगढ़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात स्थल पर एफएसएल व डॉग स्क्वाड टीम के पहुंच रही है। अमरगढ़ कस्बे में स्थित ऐतिहासिक किले से बीती रात चोरों ने भगवान जगमोहन की नीलम की प्रतिमा व आभूषण चुरा लिए। सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली। सूचना के बाद ग्रामीण किला परिसर में एकत्र हो गए और चोरी की वारदात को लेकर बाजार बंद करके आक्रोश जताया जा रहा है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी दो बार नीलम की प्रतिमा के हाथ व आभूषण चोरी होने की घटना हुई थी। इसके बाद वारदात का खुलासा भी हुआ, लेकिन चोरों ने तीसरी बार फिर से वारदात को अंजाम दिया और नीलम की पूरी प्रतिमा को उठा कर ले गए। सूचना के बाद चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं व्यापार मंडल द्वारा ग्रामीणों ने बाजार बंद करके चोरी की वारदात को लेकर आक्रोश जताया है। बस स्टैंड पर हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन की गश्त व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया जा रहा है।