वर्तमान की केंद्र सरकार छदम राष्ट्रवाद के जरिए फूट डालो राज करो की नीति पर शासन कर रही हैं। करण सिंह खाचरियावास ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरी भी ड्यूटी बनती है कि मैं लोगों के बीच जाकर सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश दूं। इसके लिए हम मई माह के पहले सप्ताह से प्रदेशभर में जन जागृति यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। जयपुर संभाग से इस यात्रा को शुरू किया जाएगा।
इसके तहत विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग गांव- ढाणी और चौपालों पर जाकर लोगों को वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य से अवगत करवाएंगे और कुछ दलों की ओर से नफरत फैलाकर राजनीति करने का पर्दाफाश भी करेंगे। उन्होंने कहा कि इस देश की आजादी में सभी वर्गों का योगदान है लेकिन आज जो माहौल देश में पैदा किया जा रहा है वह इस देश के लिए अच्छा नहीं है। हालांकि खुद की राजनीति में एंट्री के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि उनकी कभी भी राजनीति में दिलचस्पी नहीं रही है लेकिन वे देशहित और जनहित में लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।