आज समाप्त हो सकती है जेल प्रहरियों की भूख हड़ताल, ये प्लानिंग कर रही सरकार, अब तक 325 बीमार हो चुके
जयपुरPublished: Jan 17, 2023 11:59:49 am
जो काम नहीं कर पा रहे वे बीमार हो रहे और अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं । सरकार जल्द ही कुछ फैसला करे , नहीं तो बीमारों की संख्या और बढ़ रही है।
जयपुर
वेतन और ग्रेड पे संबधी मांगों को लेकर पांच दिन से भूख हड़ताल कर रहे राजस्थान के जेल प्रहरियों के बीमार होने का सिलसिला जारी है। चार दिन के दौरान अब तक करीब तीन सौ से भी ज्यादा जेल प्रहरी बीमार हो गए हैं और उनके साथियों ने उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया है। जेल प्रहरियों के साथ एक बार जेल डीजी और एक बार जेल मंत्री टीकाराम जूली की वार्ता विफल हो चुकी है।