scriptJail guards' hunger strike may end today, meeting with CM possible | आज समाप्त हो सकती है जेल प्रहरियों की भूख हड़ताल, ये प्लानिंग कर रही सरकार, अब तक 325 बीमार हो चुके | Patrika News

आज समाप्त हो सकती है जेल प्रहरियों की भूख हड़ताल, ये प्लानिंग कर रही सरकार, अब तक 325 बीमार हो चुके

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2023 11:59:49 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

जो काम नहीं कर पा रहे वे बीमार हो रहे और अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं । सरकार जल्द ही कुछ फैसला करे , नहीं तो बीमारों की संख्या और बढ़ रही है।

jail_strike_photo_2023-01-17_11-54-04.jpg
जयपुर
वेतन और ग्रेड पे संबधी मांगों को लेकर पांच दिन से भूख हड़ताल कर रहे राजस्थान के जेल प्रहरियों के बीमार होने का सिलसिला जारी है। चार दिन के दौरान अब तक करीब तीन सौ से भी ज्यादा जेल प्रहरी बीमार हो गए हैं और उनके साथियों ने उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया है। जेल प्रहरियों के साथ एक बार जेल डीजी और एक बार जेल मंत्री टीकाराम जूली की वार्ता विफल हो चुकी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.