scriptकोरोना सतर्कता के बीच जैन अतिशय क्षेत्र खुलने का दौर शुरू | Jain temples are started to reopen amid covid-19 | Patrika News

कोरोना सतर्कता के बीच जैन अतिशय क्षेत्र खुलने का दौर शुरू

locationजयपुरPublished: Oct 23, 2020 10:00:55 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

अभी नहीं हो सकेंगे पूजन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान

कोरोना सतर्कता के बीच जैन अतिशय क्षेत्र खुलने का दौर शुरू

कोरोना सतर्कता के बीच जैन अतिशय क्षेत्र खुलने का दौर शुरू

जयपुर। कोरोना के मद्देनजर बीते सात माह से बंद शहर सहित प्रदेशभर के दिगंबर जैन मंदिरों के खुलने का दौर अब शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि जयपुर में 225 से अधिक दिगम्बर जैन मंदिर व चैत्यालय हैं। दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र महावीर जी, अतिशय क्षेत्र मंदिर संघी जी सांगानेर, आगरा रोड स्थित अतिशय क्षेत्र मंदिर जग्गा की बावड़ी दर्शनार्थियों के लिए खुल गए हैं।
मानसरोवर एसएफ एस स्थित जैन मंदिर, जनकपुरी जैन मंदिर, थड़ी मार्केट स्थित पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सहित कई दिगम्बर जैन मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए हैं। मंदिर प्रबंधन कमेटियों के पदाधिकारियों के मुताबिक एक बार में मंदिर में सीमित भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। मास्क लगाने, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा घंटी बजाने, द्रव्य चढ़ाने, गंधोदक, पूजन, जिनवाणी छूने, माला लेकर जाप्य करने पर प्रतिबंध रहेगा। फि लहाल कोई प्रवचन अभी मंदिर में आयोजित नहीं होंगे। साथ ही सरकारी दिशा-निर्देशों की पूरी पालना की जाएगी। आगामी दिनों में पदमपुरा सहित अन्य तीर्थ खुलने की उम्मीद है।
जयकारों के बीच चढ़ाया निर्वाण लाडू

दिगंबर जैन धर्म के 9 वें तीर्थंकर भगवान पुष्पदंत और 10 वें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस आज मनाया गया। इस मौके पर निर्वाण लाडू चढ़ाने सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान हुए। सुबह मंदिरों में भगवान का अभिषेक व शांतिधारा के बाद पूजा-अर्चना की गई। राजधानी में चातुर्मासरत मुनियों और आर्यिकाओं के प्रवचनों को ऑनलाइन साझा किया गया। इस दौरान प्रवचन में बताया गया कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है। बिना काम के बाहर जाने से बचें। साथ ही सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना करें। कुछ समय परीक्षा का है। इसके बाद जल्द हालात सही होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो