scriptपरिवहन विभाग के आठ अधिकारी व दलालों को और जेल भेजा | jaipur | Patrika News

परिवहन विभाग के आठ अधिकारी व दलालों को और जेल भेजा

locationजयपुरPublished: Feb 24, 2020 08:47:13 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

7 को पहले जेल भेजा जा चुका, एक दलाल को मंगलवार को पेश करेंगेपरिवहन विभाग में बंधी प्रकरण

acb

acb jaipur


जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने परिवहन विभाग के आठ अधिकारी और दलालों को सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। न्यायालय मामले में गिरफ्तार सात अधिकारी व दलालों को पहले ही जेल भेज चुका है। अनुसंधान अधिकारी आलोक शर्मा ने सोमवार को मनीष मिश्रा, महेश शर्मा, नवीन जैन, रणवीर, पवन पहलवान, विष्णु कौशिक, जसवंत यादव एवं ममता को कोर्ट में पेश किया था। जबकि 20 फरवरी को न्यायालय गिरफ्तार हो चुके आरोपी शिवचरण मीणा, विनय बंसल, आलोक बुढ़ानिया, उदयवीर सिंह जाट, विष्णु कुमार, रतनलाल एवं गजेंद्र सिंह को जेल भेज चुका है। मामले में अजमेर निवासी राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि एसीबी ने परिवहन विभाग में ट्रांसपोर्टरों को डरा धमका कर दलालों के जरिए बंधी वसूली का मामला उजगर किया था। मामले में 34 लोगों को नामजद किया गया। जबकि अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है। एसीबी 18 अधिकारियों, दलाल और गार्डों को भी तलाश रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो