scriptसोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज वायरल करने वाला गिरफ्तार | jaipur | Patrika News
जयपुर

सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज वायरल करने वाला गिरफ्तार

दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद जयपुर पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कर रही कार्रवाई

जयपुरFeb 28, 2020 / 09:26 pm

Mukesh Sharma

police

jaipur police

जयपुर. दिल्ली में हुए उपद्रव को देखते हुए जयपुर कमिश्नरेट पुलिस पहले से कानून व्यवस्था को ले सख्त है। जयपुर की आमेर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा है। डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि मूलत: करौली हाल नाई की थड़ी स्थित मदीना नगर निवासी अब्दुल कवि को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि देश के वर्तमान हालातों को देखते हुए साम्प्रदायिक भावनाओं को आहत करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। आरोपी अब्दुल कवि के संबंध में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि वह वाट्सऐप के जरिए साम्प्रदायिक भावनाओं को आहत करने वाले मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। आरोपी को पकड़ उसके मोबाइल की तस्दीक की गई, जिसमें भड़काने वाले मैसेज वायरल किए हुए मिले। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही शास्त्री नगर थाना पुलिस ने पंकज जोशी को गिरफ्तार किया था। जोशी पर आरोप था कि वाट्सऐप ग्रुप पर धार्मिम उन्माद फैलाने वाले मैसेज वायरल किए थे।

Home / Jaipur / सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज वायरल करने वाला गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो