
मकान खाली कराए जाने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, एक की तलाश जारी
जयपुर.
राजस्थान में पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते हथियार चलने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। जोधपुर में कमांडो की मौत और अलवर में सिपाही के घायल होने पर बुधवार को कानून व्यवस्था डीजी एमएल लाठर ने आदेश निकाल हथियार सुरक्षित तरीके से रखने की हिदायत दी है। उन्होंने आदेश में कहा कि पहले भी पांच बार आदेश निकाले जा चुके, इसके बावजूद पुलिसकर्मी हथियार रखने में लापरवाही बरत रहे हैं। ्रप्रशिक्षण के दौरान भी हथियार रखने के संबंध में अच्छी तरह से जानकारी दी जाती है। हथियार को हमेशा भरा हुआ मानना चाहिए। मजाक में भी उसका रूख किसी की तरफ नहीं करना चाहिए। खासतौर पर हथियार लेने और देने के समय विशेष सावधानी बरतें। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार लापरवाही के चलते पुलिसकर्मियों से गोली चल चुकी। यहां तक की एक बार पुलिस मुख्यालय में तैनात गार्ड से भी बैरक में गोली चल गई थी।
यह भी दी नसीहत
जब तक फायर नहीं करना हो, तब तक ट्रिगर पर अंगुली नहीं ले जाएं और लीवर को लॉक रखें। थानों में थानाधिकारी पुलिसकर्मियों को हथियार संभलाते समय पूरी तरह से रख रखाव के लिए ब्रीफिंग करें।
Published on:
29 Apr 2020 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
