7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएचक्यू ने पांच बार आदेश निकाले, फिर भी हथियार संभालने में लापरवाही

मजाक में भी हथियार का रूख किसी की तरफ ना करें, पहले पांच आदेश निकाले जा चुके, फिर भी बरती जा रही लापरवाही, पुलिसकर्मी हथियार रखने में सावधानी नहीं बरत रहे  

less than 1 minute read
Google source verification
मकान खाली कराए जाने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, एक की तलाश जारी

मकान खाली कराए जाने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, एक की तलाश जारी

जयपुर.

राजस्थान में पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते हथियार चलने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। जोधपुर में कमांडो की मौत और अलवर में सिपाही के घायल होने पर बुधवार को कानून व्यवस्था डीजी एमएल लाठर ने आदेश निकाल हथियार सुरक्षित तरीके से रखने की हिदायत दी है। उन्होंने आदेश में कहा कि पहले भी पांच बार आदेश निकाले जा चुके, इसके बावजूद पुलिसकर्मी हथियार रखने में लापरवाही बरत रहे हैं। ्रप्रशिक्षण के दौरान भी हथियार रखने के संबंध में अच्छी तरह से जानकारी दी जाती है। हथियार को हमेशा भरा हुआ मानना चाहिए। मजाक में भी उसका रूख किसी की तरफ नहीं करना चाहिए। खासतौर पर हथियार लेने और देने के समय विशेष सावधानी बरतें। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार लापरवाही के चलते पुलिसकर्मियों से गोली चल चुकी। यहां तक की एक बार पुलिस मुख्यालय में तैनात गार्ड से भी बैरक में गोली चल गई थी।

यह भी दी नसीहत


जब तक फायर नहीं करना हो, तब तक ट्रिगर पर अंगुली नहीं ले जाएं और लीवर को लॉक रखें। थानों में थानाधिकारी पुलिसकर्मियों को हथियार संभलाते समय पूरी तरह से रख रखाव के लिए ब्रीफिंग करें।