scriptमजदूरों की मजबूरी: मां-बाप को भेजते कमाई, अब गांव जाने के लिए घर से मंगवा रहे पैसे | jaipur | Patrika News
जयपुर

मजदूरों की मजबूरी: मां-बाप को भेजते कमाई, अब गांव जाने के लिए घर से मंगवा रहे पैसे

मजदूर बोले, अब दोबारा नहीं आएंगे

जयपुरMay 12, 2020 / 05:50 pm

Om Prakash Sharma

corona

,

जयपुर.एक ओर जहां कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर घर बैठे मजदूरों की हालत खराब हो गई है। भोजन के पैकेट और राशन सामग्री के लिए धूप में घंटो खड़े रहने वाले मजदूर अब अपने गांव जाने के लिए घर से पैसे मंगवा रहे है। यहीं नसीब की बात है कि काम धंधे कर कमाई मां- बाप को भेजने वाले बेटे अब घर आने के लिए उन्हीं से पैसे मांग रहे है। ठेकेदार व कारखाना मालिक द्वारा वेतन नहीं देने से बचाकर रखे पैसे भी लॉकडाउन में खत्म हो है। सरकार मजदूरों को श्रमिक ट्रेनों व बसों के के माध्यम से घर पहुंचा रही है। इस बीच कई मजदूर ऐसे है, जिनके पास घर जाने के भी पैसे नहीं है। परेशान मजदूरों ने पत्रिका को बताई समस्याएं, बोले, अब दोबारा नहीं आएंगे, बहुत परेशानी हुई है। पेश है एक रिपोर्ट। यों बयां किए हालात दोस्तों से उधार लिए पैसे – उज्जैन से यहां कमाने आया था। एक व्यापारी के यहां मजदूरी करता था, जब से लॉक डाउन लगा स्थिति बिगड़ गई। जो कमाए वो भी खर्च हो गए। दोस्तों से लेकर उधार पैसे लेकर खर्चा चलाया है, अब घर भी जाउंगा। – कमलेश, उज्जैन निवासी – दो हजार रूपए देकर रवाना कर दिया – एक ठेकेदार के पास ग्रेनाइट का काम करता था, कुछ दिन तक ठेकेदार ने मदद की लेकिन घर वाले परेशान हो रहे है तो जाना जरूरी है। ठेकेदार ने केवल दो हजार रूपए देकर रवाना कर दिया, घर से पैसे मंगवाए है। बुजुर्ग मां- पिता ने उधार लेकर भेजे है।अब जाउंगा घर। – सर्वेश कुमार, आगरा निवासी घर मे पहले ही स्थिति खराब है – पिता बीमार रहते है, मां भाई बहनों को संभालती है। चार साल से यहां काम कर रहा हू। घर की स्थिति पहले ही खराब है, खाली हाथ जाने में भी परेशानी हो रही है। किराए के कुछ पैसे साथ काम करने वाले लोगों से जुटाए है। – अनिल वर्मा, मथुरा निवासी

Home / Jaipur / मजदूरों की मजबूरी: मां-बाप को भेजते कमाई, अब गांव जाने के लिए घर से मंगवा रहे पैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो