script

स्टेशन के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग, बाहर गायब, बिना सैनेटाइज के अंदर जा रहे यात्री, उड रही नियमों की धज्जियां

locationजयपुरPublished: Jun 03, 2020 06:20:34 pm

Submitted by:

Om Prakash Sharma

यात्री बोले, ट्रेन और स्टेशन पर पूरे इंतजाम लेकिन बाहर निकलते ही मंडरा रहा कोरोना का खतरा

जयपुर. जयपुर जंक्शन पर स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी हैं। यात्रियों की संख्या में भी धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है, लेकिन यहां कोरोना के संक्रमण को रोकने के इंतजाम फीके नजर आ रहे है। यहां तक कि रेलवे स्टेशन परिसर में ही सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई नियमों की धज्जियां उडती नजर आई। ऐसे में साफतौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के बढने का खतरा मंडरा रहा है। बुधवार दोपहर 12 बजे पत्रिका टीम जयपुर स्टेशन पहुंची तो देखा कि, जंक्शन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास आरपीएफ स्टाफ मुस्तैद तो दिखा लेकिन अलर्ट नहीं था, जिससे कई लोग बिना टिकट ही स्टेशन में प्रवेश कर गए, जिन्हें प्रवेश द्वार के पास पूछताछ के बाद बाहर भेजा गया। वहीं स्टेशन में बिना हाथों को सैनेटाइज किए ही यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा था, जबकि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन के दौरान यहां हाथ सैनेटाइज के बाद ही श्रमिकों को प्रवेश दिया गया था। ऐसे में यात्री बे रोक टोक अंदर जाते नजर कर इसके अलावा स्टेशन के बाहरी एरिया व आरक्षण कार्यालय के समीप कई लोग बिना मास्क भी घूमते भी नजर आए। जिन्हें किसी ने भी रोका नहीं। इसके अलावा जब मुंबई से जयपुर पहुंची ट्रेन में आए यात्रियों के उतरने और वापस जाते समय बैठने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दी, लेकिन स्टेशन के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से गायब दिखी। यह बोले यात्री एक मिनट में हो गई जांच, किसी ने कुछ नहीं पूछा – मुंबई से जयपुर आए एक यात्री कपिल ने बताया कि मुंबई में स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान पूरी जांच पड़ताल हुई, लेकिन यहां तो एक मिनट में रवाना कर दिया, किसी ने कुछ पूछा ही नहीं। उन्होंने कहा कि ट्रेन को टॉयलेट्स में पानी भी नहीं था। साफ सफाई भी नहीं थी। बाहर निकाल दिया, खडे होने में लग रहा डर – यात्री बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि बड के बालाजी जाना था, परिजन को आने में देरी हो रही थी, मुझे अंदर बैठकर इंतजार करना था, लेकिन रेलवे प्रशासन ने रूकने ही नहीं दिया, अब यहां बाहर भीड में खडे होने से डर लग रहा है। स्टेशन के बाहर हालात देखकर भयभीत हूं। यों निभा रहे जिम्मेदारी, सवाई माधोपुर में ही थमा दिए फार्म – रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से स्टेशन पर डिक्लेरेशन फार्म भरवाने का नया तरीका ढूंढ लिया है। मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन के जयपुर पहुंचने से पहले सवाई माधोपुर में ही यात्रियों को फार्म थमा दिए। जब स्टेशन पर उतरे तो बाहर निकलते वक्त एक डिब्बे में डालते रहे। भीडभाड कम हो, इसके लिए यह कदम उठाया है यह भी आया सामने – समय से पहले आने वाले यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश पर रोक है। ऐसे में लोग फुटपाथ ही सोते नजर आए। इधर, रिजर्वेशन कार्यालय में भी लोगों की लंबी कतार नजर आई। धूप में महिलाएं परेशान होती नजर आई।

ट्रेंडिंग वीडियो