scriptबोरे में महिला का शव मिला, घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर रहने वाली महिला होने की आशंका | jaipur | Patrika News
जयपुर

बोरे में महिला का शव मिला, घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर रहने वाली महिला होने की आशंका

चार पांच दिन पुराना है शव, सिर का कंकाल हो जाने पर डीएनए जांच के लिए नमूने लिए, कोनोता थाना क्षेत्र का मामला

जयपुरAug 08, 2020 / 11:46 pm

Mukesh Sharma

तीन दिन पहले घर से निकला युवक, मिली लाश

तीन दिन पहले घर से निकला युवक, मिली लाश,तीन दिन पहले घर से निकला युवक, मिली लाश,तीन दिन पहले घर से निकला युवक, मिली लाश

जयपुर. आगरा रोड स्थित सुमेल रोड पर सुनसान जगह एक भूखंड में हत्या कर बोरे में बंद कर फेंका गया महिला का शव मिला है। शव चार पांच दिन पुराना है और बोरे से सिर बाहर निकला हुआ था, जो कंकाल में तब्दिल हो गया। कपड़ों के आधार पर घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर रहने वाली एक लापता महिला के रूप में पहचान की गई है। हालांकि पुलिस ने शव का परिजनों से डीएनए करवाने के लिए एफएसएल से नमूने लिए हैं। हत्या के कारणों का पता करने के लिए पुलिस टीम जुटी है। हत्या कहां पर की गई, इसकी भी पुलिस तस्दीक कर रही है।
डीसीपी राहुल जैन ने बताया कि शव की पहचान आगरा रोड स्थित रूकमणी नगर निवासी ममता भारद्वाज के रूप में की गई है। लेकिन डीएनए जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। 4 अगस्त को 53 वर्षीय ममता की गुमशुदगी उसके पति अशोक शर्मा ने करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि सुबह करीब साढ़े बजे ममता घर से घूमने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी, तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। शनिवार शाम को बोरे में शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। ममता के परिजन भी वहां आ गए और कपड़े और शरीर के मुताबिक, शव ममता का ही होना बताया। पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया। मृतका के घर पर भी एफएसएल टीम से सर्च करवाया जाएगा। ममता के पीहर वाले भी थाने पर पहुंच गए थे। पुलिस परिजनों से भी इस संबंध में पूछताछ कर रही है।

Home / Jaipur / बोरे में महिला का शव मिला, घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर रहने वाली महिला होने की आशंका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो