जयपुर

सस्ती दर पर विदेशी मुद्रा देने का झांसा दे 2.95 लाख रुपए लेकर भागे, महिला गिरफ्तार

एक महिला सहित दो लोगों की तलाश, रुपए हुए बरामद, भट्टा बस्ती थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुरOct 20, 2020 / 08:37 pm

Mukesh Sharma

झगड़े के बाद कुएं में कुद कर दंपति ने दी जान

जयपुर. विदेशी मुद्रा सस्ती दर में उपलब्ध कराने का झांसा दे 2.95 लाख रुपए ठगी कर भाग रही एक महिला को लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि मामले में एक अन्य महिला सहित दो लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि निवारू रोड स्थित संजय नगर निवासी रविन्द्र कुमार निर्वाण ने इस संबंध में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि एक माह पहले सिंधी कैम्प बस स्टैंड के पास एक महिला मिली। महिला ने खुद को दिल्ली निवासी बताते हुए उसके पास विदेशी मुद्रा होने की बात कही। महिला ने सस्ती दर पर विदेशी मुद्रा उपलब्ध करवाने का झांसा दिया। पीडि़त ने 3 लाख रुपए जुटाकर महिला को फोन किया। तब आरोपी महिला ने साथियों के साथ मिलकर पीडि़त को सोमवार अपराह्न को भट्टा बस्ती सामुदायिक केन्द्र के पास बुला लिया। आरोपियों ने विदेशी दो नोट दिखाकर रुपए रखा बैग ले लिया। इसी दौरान महिला का साथी युवक रुपए रखा बैग लेकर भाग गया। दोनों महिला भी वहां से भाग निकली। पीडि़त की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च के दौरान दिल्ली निवासी शिल्पी को पकड़ लिया। आरोपी शिल्पी से पीडि़त के रुपए भी बरामद हो गए। उससे गैंग के अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Home / Jaipur / सस्ती दर पर विदेशी मुद्रा देने का झांसा दे 2.95 लाख रुपए लेकर भागे, महिला गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.