scriptआइपीएस के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, पूर्व विधायक ने कराया | jaipur | Patrika News

आइपीएस के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, पूर्व विधायक ने कराया

locationजयपुरPublished: Oct 21, 2020 09:31:58 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

थाने में जमकर मारपीट करने और अभद्रता करने का

दिखने लगा मिशन शक्ति का असर, 11 मामलों में 14 आरोपियों को फांसी की सजा, कुल 62 मामले पहुंचे कोर्ट

दिखने लगा मिशन शक्ति का असर, 11 मामलों में 14 आरोपियों को फांसी की सजा, कुल 62 मामले पहुंचे कोर्ट

जयपुर. पूर्व विधायक कैलाश वर्मा और उनके भाई भगवान सहाय ने डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के खिलाफ मारपीट करने और अभद्रता करने का मामला कोर्ट इस्तगासा से दर्ज कराया है। पहले कोर्ट से मिले इस्तगासा को पुलिस ने जांच के योग्य नहीं मानते हुए लौटा दिया था। लेकिन अब कोर्ट ने मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए। इसके बाद यह मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच मालवीय नगर एसीपी महेन्द्र कुमार शर्मा को सौंपी गई है। गौरतलब है कि खोनागोरियान थाना अंतर्गत 5 सितम्बर 2019 को मन्नूलाल की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में पूर्व विधायक ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनको सूचना मिली कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज नहीं कर रही है। तब वे अन्य लोगों के साथ थाने पर पहुंचे। यहां पर पुलिस ने वार्ता के लिए उनको थाने में बुलाया और वहां पर उनसे मारपीट की। जातिसूचक शब्द बोलकर अभद्रता की। मारपीट में घायल होने पर 5 सितम्बर से 7 सितम्बर तक अस्पताल में भर्ती रहे। वहीं डीसीपी ईस्ट राहुल जैन का कहना है कि थाने पर हंगामा और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला पूर्व विधायक व अन्य के खिलाफ दर्ज है। उसी मामले के क्रॉस में यह मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने यह दर्ज किया था मामला

खोनागौरियान थाने में हत्या की रिपोर्ट के अलावा उप निरीक्षक गुमान सिंह ने 5 सितम्बर को वहां पहुंचे पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, कन्हैयालाल मीणा, कैलाश जटवाड़ा, बद्री बागड़ा, बद्री राजपूत, गोपाललाल हरियाणा ब्राह्मण, किशनलाल मीणा, कुणाल खटीक, गोपाललाल शर्मा सहित 300 से 400 लोगों के खिलाफ थाने पर प्रदर्शन करने, रास्ता रोकने, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो