scriptजयपुर में रावण को जलने से पुलिस ने बचाया! मालखाना में जब्त किया | jaipur | Patrika News

जयपुर में रावण को जलने से पुलिस ने बचाया! मालखाना में जब्त किया

locationजयपुरPublished: Oct 25, 2020 11:35:50 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

सोशल मीडिया पर रावण 151 में गिरफ्तारी के मैसेज वायरल करने लगे लोग, लोगों में आक्रोश बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतिक को कोविड़ 19 गाइडलाइन के मुताबिक कर रहे थे दहन, प्रताप नगर थाना पुलिस की हठधर्मिता

jaipur

jaipur

जयपुर. कोविड़ 19 की पालना करते हुए शहरभर में रावण दहन हुए। लेकिन प्रताप नगर विकास समिति द्वारा रावण दहन करने से पहले प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रावण को अपने साथ ले गई। समिति के महासचिव ओमप्रकाश बाहेती और संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी देखते हुए रावण दहन का बड़े स्तर पर दहन करने का कार्र्यक्रम रद्द कर दिया गया। लेकिन बुराई पर अच्छाई की विजय और कोरोना महामारी के अंत के लिए समिति पदाधिकारियों की मौजूदगी में रावण दहन रखा गया। संबंधित डीसीपी को भी इसकी सूचना दे दी गई। लेकिन रविवार शाम 4 बजे पहुंची और जबरन रावण उठा ले गई। पुलिस की जनविरोधी कार्यवाही को लेकर स्थानीय आमजन में आक्रोश है। पुलिस, रावण के पुतले को अपने साथ ले गई, इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर चलाया कि रावण को शांति भंग करने के मामले में धारा 151 के तहत बंद कर दिया। लोगों ने पुलिस द्वारा थाने में लाए गए रावण का वीडियो भी बनाया गयाा और फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। हालांकि पुलिस ने रावण को थाने में जब्ती वाहनों के साथ रखवा दिया। मामले में पुलिस चुपी साधे रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो