scriptन्यायाधीश ने रात को घर से तलाशी के लिए जारी किया सर्च वारंट, एसीबी घर पहुंची तो मिला ताला | jaipur | Patrika News

न्यायाधीश ने रात को घर से तलाशी के लिए जारी किया सर्च वारंट, एसीबी घर पहुंची तो मिला ताला

locationजयपुरPublished: Oct 27, 2020 11:03:32 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

एसीबी ने चौमूं डीटीओ कार्यालय के परिवहन निरीक्षक के खिलाफ दर्ज किया 2.75 करोड़ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला
 

jaipur

jaipur

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चौमूं डीटीओ कार्यालय में तैनात परिवहन निरीक्षक जगदीश नारायण मीणा के खिलाफ सोमवार रात को आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया है। इसके बाद एसीबी टीम संबंधित न्यायाधीश के घर पहुंची, जहां पर न्यायाधीश ने आरोपी के बस्सी पैतृक आवास, आगरा रोड पालड़ी मीणा स्थित श्रीनारायण कॉलोनी आवास और चौमूं डीटीओ कार्यालय में सर्च करने के लिए वारंट जारी करवाया। डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की तीन टीम मंगलवार सुबह तीनों जगह एक साथ पहुंची। श्रीनारायण कॉलोनी में स्थित मकान की पहली मंजिल पर रह रहे परिवहन निरीक्षक के घर ताला लगा था। भूतल पर रहने वाले किराएदार ने बताया कि दशहरा से ही निरीक्षक परिवार सहित गए हुए हैं। इस पर टीम ने उक्त आवास को सीज कर दिया। परिवहन निरीक्षक के आने पर आवास की सर्च की जाएगी। पैतृक आवास पर अन्य परिजन मिले। एसीबी पड़ताल में सामने आया है कि परिवहन निरीक्षक ने पालड़ी मीणा क्षेत्र, दौसा और बस्सी में जमीन संबंधित सम्पत्ति जुटाई है। इसकी तस्दीक की जा रही है। एसीबी ने सत्यापन के बाद, जो मामला दर्ज किया, उसमें आरोपी के खिलाफ 2.75 करोड़ रुपए चल अचल सम्पत्ति आय के भ्रष्ट साधनों के जरिए अर्जित करना बताया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो