जयपुर

सरस का नकली घी बनाने वाला गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ नकली घी बनाने के चार प्रकरण हैं दर्ज

जयपुरJul 17, 2021 / 10:02 pm

Mukesh Sharma

ACB alert in Bhilwara UIT

जयपुर. जिले की सामोद थाना पुलिस ने सरस डेयरी का नकली घी बनाने के मामले में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चौमूं और सामोद थाने में नकली घी बनाने के चार प्रकरण दर्ज हैं। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि सामोद निवासी रमेश यादव वर्ष 2017 से नकली घी बनाने के काम में जुटा है।
मालवीय नगर निवासी जयपुर डेयरी के सतर्कता अधिकारी राजेन्द्र कुमार विजय ने आरोपी रमेश के खिलाफ सामोद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। हाल ही में आरोपी रमेश गत 31 मार्च को पुलिस को देखकर पहाड़ी क्षेत्र में भाग गया था।
उसके यहां झोपड़ी में सरस ब्रांड की सामग्री मिली थी। सतर्कता अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सरस ब्रांड के नाम से नकली घी बनाकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। आरोपी को तभी से तलाशा जा रहा था। उप अधीक्षक संदीप सारस्वत ने बताया कि आरोपी की तलाश में विशेष टीम लगी थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने आरोपी को पकड़ लिया।

Home / Jaipur / सरस का नकली घी बनाने वाला गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.