script9 वर्ष से फरार शिक्षक जयपुर में पढ़ा रहा था बच्चों को, ग्वालिय पुलिस ने गिरफ्तार किया | jaipur | Patrika News

9 वर्ष से फरार शिक्षक जयपुर में पढ़ा रहा था बच्चों को, ग्वालिय पुलिस ने गिरफ्तार किया

locationजयपुरPublished: Jul 24, 2021 11:16:44 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

हरमाड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर को सामोद पुलिस ने पकड़ा

जयपुर. ग्वालियर में नौ वर्ष पहल चेक बाउंस धोखाधड़ी के तीन प्रकरणों में फरार शिक्षक जयपुर में रहकर एक निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहा था। एक वर्ष पहले ही ग्वालियर पुलिस को शिक्षक के जयपुर जिले में होने की सूचना मिली, लेकिन पुख्ता ठिकाने का पता नहीं चल सका। ग्वालियर पुलिस के प्रेसनोट के मुताबिक, आरोपी शिक्षक रमेश के संबंध में 22 जुलाई को जयपुर से ग्वालियर बेटे के दोस्त के घर आने की पुख्ता सूचना मिली। इस पर उसे ग्वालियर पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया। वहीं हरमाड़ा थाना पुलिस के हिस्ट्रीशीटर मानसिंह को सामोद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी मानसिंह 9 वर्ष से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ चोरी, नकबजनी और लूट के कई प्रकरण दर्ज हैं।
नकली सरस घी बेचने वाला भी गिरफ्तार

एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि नकली सरस घी बेचने के मामले में वांटेड चल रहे हरियाणा निवासी पवन कुमार प्रजापत को प्रागपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो