जयपुर

दौड़ेगी पुलिस तो होगी स्वस्थ और स्वच्छ

जलमहल पर 5 किलोमीटर का वॉक एंड रन

जयपुरJul 29, 2021 / 10:30 pm

Mukesh Sharma

उद्योगों से निकालने वाला दूषित पानी कॉलोनियों में भरा

जयपुर.
जयपुर ग्रामीण पुलिस ने स्वस्थ पुलिस…स्वच्छ पुलिस कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार सुबह 6 बजे होगा। पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने 5 किलोमीटर वॉक एंड रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एसपी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम जलमहल स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन में होगा। कार्यक्रम के नॉडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) धर्मेन्द्र यादव हैं। जयपुर में पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों के लिए 5 किलोमीटर का वॉक एंड रन एवं हेल्थ चेक-अप का आयोजन नारायण हरदालय हॉस्पिटल के सहयोग से किया जा रहा है।

होगा तनाव कम

पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मी हार्ड ड्यूटी के चलते स्वास्थ्य चेकअप भी नहीं करवा पाते। कार्यक्रम के जरिए पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य चेकअप हो सकेगा।

ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि स्वस्थ पुलिस…स्वच्छ पुलिस कार्यक्रम पुलिस लाइन में बड़े स्तर पर किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम थाना पुलिस के लिए भी आयोजित किए जाएंगे।

Home / Jaipur / दौड़ेगी पुलिस तो होगी स्वस्थ और स्वच्छ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.