scriptसावधान….. मौसम के बदले मिजाज से बिगड़ रही सेहत, ज्यादातर को वायरल फीवर | jaipur | Patrika News

सावधान….. मौसम के बदले मिजाज से बिगड़ रही सेहत, ज्यादातर को वायरल फीवर

locationजयपुरPublished: Aug 24, 2021 12:40:00 pm

Submitted by:

Devendra Singh

राजधानी के एसएमएस, जयपुरिया, कावंटिया, जेके लोन अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों की ओपीडी में लगातार बढ़ रहे मरीज

jaipur

सावधान….. मौसम के बदले मिजाज से बिगड़ रही सेहत, ज्यादातर को वायरल फीवर

देवेंद्र सिंह राठौड़/ जयपुर. लगातार बदले रहे मौसम के मिजाज के बीच मौसमी बीमारियों भी प्रकोप ढा रही है। जिससे घर -घर में मरीज मिल रहे है। राजधानी के एसएमएस अस्पताल, कावंटिया अस्पताल, जयपुरिया अस्पताल समेत अन्य निजी व सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में इनकी तादाद लगातार बढ रही है। हैरत की बात है कि मरीजों में बुखार, सर्दी, निमोनिया, गले में खरास समेत कई लक्षण मिल रहे है। जिससे उन्हें कोरोना का भी भय सता रहा है। दरअसल, इन दिनों कभी गर्मी तो, कभी उमस, तेज धूप या कभी तापमान में अचानक गिरावट से ठंडा मौसम हो रहा है। दूसरी ओर कई जगह मच्छरों का भी प्रकोप देखा जा रहा है। इसके चलते लोगों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी बढ़ी है। चिकित्सकों की माने तो, इन दिनों वायरल फीवर, गला खराब होना, डेंगू, सर्दी, अचानक ठंड लगकर बुखार आना समेत की लक्षण दिख रहे है। इनमें अत्यधिक वायरल फीवर के मरीज आ रहे है। उदाहरण के तौर पर ओपीडी में आने वाले 100 मरीजों में से 20 से 25 में वायरल फीवर ही मिल रहा है। अन्य लक्षणों के आधार पर मरीज डेंगू-मलेरिया ही नहीं मजबूरन कोरोना की जांच भी करवा रहे है। हालांकि इनमें अधिकांशतय मरीजों में तीनों रिपोर्ट निगेटिव ही मिल रही है। क्यों वे मैसमी बीमारियों से ही ग्रस्त है। ऐसे में मरीजों को लापरवाही न बरते और सतर्क रहने की जरूरत है।

इधर बच्चे भी आ रहे चपेट में

– तीसरी लहर से पहले मौसमी बीमारियों ने बच्चों को भी चपेट में ले लिया है। जेके लोन अस्पताल की ओपीडी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों बच्चों में भी वायरल फीवर, निमोनिया, सांस लेने में दिक्कत, उल्टी-दस्त आदि शिकायतें मिल रही है। इनके स्वास्थ्य को लेकर माता-पिता को भी सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है।
ये सावधानियां रखना जरूरी

.भीड़भाड़ में न जाए, सोशल डिस्टेंस बनाए रखे, मास्क लगाए।

.बार-बार भीगने से बचे। बारिश में भीगने पर तुरंत कपड़े बदल लें।

.ताजा खाना ही खाएं, बासी खाना न खाएं।
. खुले में रखे कोई भी पदार्थ न खाएं।

.बाजार में तले हुए खानपान की चीजों से परहेज करें।

.काटकर देर तक रखे फल न खाएं।

.जितना संभव हों पानी उबालकर ही पीएं।
.साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

. धूप में न निकले।

. बुखार आने पर स्वयं दवा न ले, तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। बिना उसके कोई दवा न लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो