scriptभजनलाल ने जालोर व बाड़मेर भी बांटे रीट का पेपर! | jaipur | Patrika News

भजनलाल ने जालोर व बाड़मेर भी बांटे रीट का पेपर!

locationजयपुरPublished: Oct 17, 2021 06:17:48 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

मास्टर माइंड अभी भी पकड़ से दूर

jaipur

jaipur

जयपुर. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और चार जिलों की पुलिस की तलाश के बावजूद रीट पेपर लीक करने वाला मास्टर माइंड भजनलाल विश्नोई का अभी सुराग नहीं लग सका है। उधर, पुलिस ने संभावना जताई कि लंबे समय से प्रतियोगिता परीक्षाओं में नकल कराने से जुड़ा भजनलाल ने बड़ा गिरोह बना रखा है। अधिकांश समय बाड़मेर में रहने वाला भजनलाल मूलत: जालोर निवासी है। पुलिस ने बताया कि भजनलाल ने बाड़मेर से जयपुर और सवाईमाधोपुर में रीट परीक्षा से पहले पेपर वाट्सऐप पर भेज दिया था। संभावना जताई है कि गैंग ने जालोर और बाड़मेर में भी परीक्षार्थियों को रीट का पेपर उपलब्ध करवाया है। गिरोह में शामिल छह परीक्षार्थियों सहित 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया जा चुका है। इनमें एक आरोपी को दौसा पुलिस ने और 20 आरोपियों को एसओजी ने गिरफ्तार किया। एसओजी के अलावा सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, जालोर और जोधपुर पुलिस भजनलाल की तलाश में जुटी हैं। भजनलाल की गिरफ्तारी के बाद और भी कई बड़े खुलासे होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो