जयपुर

जयपुर में रहकर 10 राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया

छत्तीसगढ़ पुलिस का दावा, पहली बार पहचान की आरोपी की, अब धरपकड़ के लिए घेराबंदी

जयपुरOct 17, 2021 / 09:07 pm

Mukesh Sharma

jaipur

जयपुर. छत्तीसगढ़ के महासमंद पुलिस कुख्यात जालसाज को पकडऩे के लिए जयपुर में डेरा डाले हुए है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने दस राज्यों के कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। अब पहली बार आरोपी की पहचान हो सकी है। छत्तीसगढ़ पुलिस के उपनिरीक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि उनके यहां एक व्यापारी ने मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि प्लास्टिक के दाने ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजने के लिए जयपुर में रहने वाले एक व्यक्ति से संपर्क हुआ। उक्त व्यक्ति ने झांसा देकर 1.50 लाख रुपए की ठगी कर ली। उन्होंने बताया कि पड़ताल में सामने आया कि उक्त व्यक्ति ने करीब 10 राज्यों के कई लोगों से इस तरह की करोड़ों रुपए की ठगी की है। उक्त व्यक्ति की तलाश में कई राज्यों की पुलिस भी है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने जालसाज द्वारा विद्याधर नगर में किराए से ली गई दुकान का पता तलाश लिया। दुकान मालिक को पकड़ा गया तो उसने बताया कि उक्त व्यक्ति को एक दलाल के जरिए दुकान किराए पर दी थी। दलाल को पकड़ा तो उसने बताया कि आरोपी जालसाज को असली नाम कुंदनलाल है, जो अलग-अलग जगह किराए से दुकान व मकान लेकर ठगी की वारदात करता है।
बड़ी संख्या में बदले मोबाइल नंबर

उप निरीक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि आरोपी का नाम सामने आ गया और यह भी जानकारी सामने आई है कि अब आरोपी मुरलीपुरा क्षेत्र से ठगी कर रहा है। आरोपी ठगी की वारदात के बाद मोबाइल नंबर भी बदल लेता है। वर्तमान में आरोपी का मोबाइल नंबर भी मिला है, जो मुरलीपुरा क्षेत्र में चल रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लिए जयपुर पुलिस की भी मदद ली है।

Home / Jaipur / जयपुर में रहकर 10 राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.