scriptफर्जी ई-चालान बनाकर करोड़ों रुपयों के घोटाले का मामला : जांच करने करने के लिए बनाई एसआइटी | jaipur | Patrika News

फर्जी ई-चालान बनाकर करोड़ों रुपयों के घोटाले का मामला : जांच करने करने के लिए बनाई एसआइटी

locationजयपुरPublished: Oct 18, 2021 09:03:12 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

पुलिस आयुक्तालय में क्राइम ब्रांच करेगी जांच, प्रकरण में एक एफआइआर और 89 शिकायत हैं दर्ज

jaipur

jaipur

जयपुर.

प्रदेश में रजिस्ट्री करने की आड़ में करोड़ों रुपए घोटाला करने के मामले की जांच अब पुलिस आयुक्तालय में क्राइम ब्रांच की एसआइटी को सौंपी गई है। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की प्राथमिक जांच में गत दो वर्ष में 676 रजिस्ट्री की जांच में 9 से 10 करोड़ रुपए घोटाला करने की जानकारी सामने आई थी। बनीपार्क थाने में इस संबंध में मामला उजागर होने के बाद 1 अक्टूबर को एक एफआइआर दर्ज हुई। इसके बाद अब तक 89 शिकायत और आ चुकी। इनमें कुल 109 रजिस्ट्री के मामलों में घपला करने के आरोप लगाए हैं। ठगी के इतने मामले सामने आने के बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने एडिशनल डीसीपी करण शर्मा के नेतृत्व में दो निरीक्षकों की एसआइटी का गठन किया है। मामले की जांच अब एसआइटी करेगी।
अनुसंधान के लिए मांगा यह रिकॉर्ड

एसआइटी चारों सब रजिस्ट्रार कार्यालय, डीआइजी स्टाम्प कार्यालय और ट्रेजरी ऑफिस से मूल रिकॉर्ड। घोटाले से संबंधित विंग के कर्मचारी व अधिकारियों की जानकारी मांगी है। नामजद आरोपियों के अलावा अन्य कर्मचारी व अधिकारी की क्या-क्या भूमिका है। यह भी जानकारी मांगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो