script

15 वर्ष से जयपुर में रह रहे लियाकत की हुई मौत, दफनाने के लिए पुलिस तलाश रही परिजनों को

locationजयपुरPublished: Oct 20, 2021 06:41:11 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

लोग बोले, लियाकत को जानते, लेकिन उसके परिजन कौन, नहीं पता

Leave the chamber, pay attention, the chairman and the commissioner bhilwara

Leave the chamber, pay attention, the chairman and the commissioner bhilwara

जयपुर. खोनागोरियान थाना अंतर्गत 50 वर्षीय लियाकत खान की मौत गुत्थी बन गई। वहीं परिजनों की जानकारी मिले तो उसको दफनाया जा सके। खोनागोरियान थाना पुलिस के हैड़कांस्टेबल सुरेश चंद तीन दिन से लियाकत के परिजनों की तलाश में जुटे हैं। लेकिन परिजनों का पता नहीं चलने पर शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा रखा है। हैड़कांस्टेबल ने बताया कि 17 अक्टूबर को एक चाय की दुकान पर तबीयत बिगडऩे पर लियाकत को एसएमएस हॉस्पिटल में पहुंचाया गया, जहां पर 17 अक्टूबर की रात्रि में उसकी मौत हो गई। सुरेश चंद ने बताया कि परिजनों की पहचान में यह कदम उठाए।
– लियाकत खोनागोरियान गांव में करीब पन्द्रह वर्ष पहले एक मकान में किराए से रहता था। पांच छह वर्ष यहां रहने के बाद दूसरी जगह चला गया। उक्त मकान में रहने वालों से पूछताछ की तो पता चला कि लियाकत बेलदारी करता था, तब यहां रहता था। लेकिन उसने कभी अपने परिजनों की जानकारी नहीं बताई
– लियाकत को अस्पताल पहुंचाने वाले बेलदारी का काम करने वाले हनुमान से पूछताछ की। उसने बताया कि कारीगर का काम करने वाले लियाकत के पास दो माह से मिस्त्री का काम करता था। इतना ही पता है कि वह कानोता क्षेत्र में रहता है। लेकिन कहां रहता था, इसकी जानकारी नहीं
– पुलिस कन्ट्रोल रूम के जरिए हुलिया और फोटो के जरिए भी जयपुर जिले और बाहरी थानों में भी उसकी पहचान करवाई जा रही है

ट्रेंडिंग वीडियो