scriptजालसाजों के खिलाफ आरबीआइ की कवायद : जारी की ठगी के तरीके और बचाव के उपाय | jaipur | Patrika News
जयपुर

जालसाजों के खिलाफ आरबीआइ की कवायद : जारी की ठगी के तरीके और बचाव के उपाय

राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों में सक्रिय हैं साइबर जालसाज

जयपुरOct 25, 2021 / 07:56 pm

Mukesh Sharma

Crime

crime

जयपुर. देशभर में साइबर जालसाज लोगों की मेहनत की कमाई को पलभर में उड़ा रहे हैं। राजस्थान में भी तेजी से साइबर जालसाजी के मामले बढ़ रहे हैं। साइबर जालसाजों फर्जी दस्तावेज और अन्य संसाधनों से वारदात कर रहे हैं, जिससे पुलिस पकड़ से भी दूर हैं। इसको देखते हुए रिजर्व बैंक ने एक बुकलेट जारी की है। बुकलेट में साइबर ठगी के 19 प्रकार बताए हैं और उनके बचाव के उपाय भी दिए हैं।
फिशिंग : लिंक्स भेजकर ठगी

साइबर जालसाज किसी व्यक्ति के नाम से वेबसाइट (बैंक की वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट और अन्य सर्चिंग इंजन) बनाते हैं, जो हू-ब-हू असली जैसी लगती है। साइबर जालसाज इन लिंक्स को एसएमएस, सोशल मीडिया, ई-मेल और अन्य मैसेंजर द्वारा लोगों को भेजते हैं। पीडि़त लोग इन लिंक्स को बिना तस्दीक के असली मानकर क्लिक कर देते हैं।
यूं बचें ठगी से

1- वेबसाइट या इंटरनेट पर यूआरएल में पूरा नाम डालना चाहिए।
2- कोई भी बैंक या संस्थान कस्टमर्स से एप डाउनलोड नहीं करवाते हैं।
3- किसी भी बैंक या संस्थान का कस्टमर केयर नंबर टोल फ्री 1800 या 1860 सीरीज का होता है।
4- किसी भी अनजान वेबसाइट और लिंक पर क्लिक नहीं करें, इस तरह के मैसेज आने पर तुरंत हटा दें
5- विशेष तौर पर वित्तिया जानकारी किसी को नहीं बताएं

जयपुर में साइबर अपराध की स्थिति अक्टूबर, 2021 तक

दक्षिण 78
पूर्व 63
उत्तर 40
पश्चिम 35

राजस्थान में साइबर अपराध

2017 1304
2018 1104
2019 1762
2020 2265

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो