script100 रुपए के लालच में जीवन डाल रहे थे संकट में, वाहनों में अवैध तरीके से गैस भरते चार गिरफ्तार | jaipur | Patrika News

100 रुपए के लालच में जीवन डाल रहे थे संकट में, वाहनों में अवैध तरीके से गैस भरते चार गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Nov 24, 2021 09:58:48 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

15 गैस सिलेंडर, दो गैस भरने वाली मोटर, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 5 हजार रुपए व अन्य सामान बरामद, गिरफ्तार लोगों में दो ऑटो चालक व एक घरेलू गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाला हॉकर भी शामिल

Take advantage of the solution plan electricity consumers

Take advantage of the solution plan electricity consumers

जयपुर. प्रताप नगर थाना पुलिस ने वाहनों में अवैध तरीके से गैस भरने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में दो ऑटो चालक व एक घरेलू गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाला हॉकर भी शामिल है। पूछताछ में गैस भरने वाले ने बताया कि प्रत्येक एक सिलेंडर में 100 रुपए की बचत हो जाती है।
आरोपी खुद और दूसरों का जीवन संकट में डाल कर यह काम कर रहे थे। मौके पर 15 गैस सिलेंडर, दो गैस भरने वाली मोटर, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा, दो ऑटो, एक कार, 5 हजार रुपए व अन्य सामान बरामद किया।
थानाधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि खोनागोरियान स्थित बड़ली ढाणी निवासी सरगना नजरू, अलवर के खेड़ली निवासी रामभाग मीणा, भरतपुर के रुदावल निवासी राघवेन्द्र सिंह और प्रताप नगर स्थित रेनबो कॉलोनी निवासी जीवन सिंह को गिरफ्तार किया है।
रसद विभाग ने दर्ज करवाया मामला

पुलिस ने बताया कि वाहनों में अवैध गैस भरने के संबंध में रसद विभाग के अधिकारी अरविंद सिंह ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गीता विहार कॉलोनी में एक व्यक्ति वाहनों में अवैध गैस भरता है। गैस भरने में घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग में ले रहा है। पुलिस टीम के साथ रसद विभाग की ने दबिश दी और सरगना नजरू खान को पकड़ा। मौके पर गैस भरवाने आए ऑटो चालक व सिलेंडर सप्लाई करने वाले हॉकर को भी पकड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो