scriptपुलिस के हाथ आया वाहन चोर और मोबाइल स्नैचर | jaipur | Patrika News

पुलिस के हाथ आया वाहन चोर और मोबाइल स्नैचर

locationजयपुरPublished: Jan 13, 2022 08:00:24 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

दो बाइक और 6 मोबाइल बरामद

युवक ने दूसरी बार नाबालिग को भगाया, फर्जी दस्तावेज बनाकर रचाई शादी

युवक ने दूसरी बार नाबालिग को भगाया, फर्जी दस्तावेज बनाकर रचाई शादी

जयपुर. गलता गेट थाना पुलिस ने बाइक व मोबाइल चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी के 6 मोबाइल और दो बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मोहल्ला महावतान चौकड़ी तोपखाना निवासी मोहम्मद शोएब और मोहल्ला पटेटान काजी का नला निवासी असरार अहमद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी शोएब वाहन चोर है और असरार मोबाइल स्नैचर है। आरोपियों से अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
एक करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन पकड़ी, दो गिरफ्तार

जयपुर. भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 944 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मामले की जांच विद्याधर नगर थानाधिकारी विरेन्द्र कुरील को सौंपी गई है। बरामद की गई हेरोइन की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई गई है। पुलिस ने बताया कि हेरोइन असली है या नकली, इसकी एफएसएल से जांच करवाई जा रही है। मामले में सोडाला के पुरोहितजी का बास निवासी यश सैनी और झुंझुनूं के जसरापुर निवासी जोगाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी भट्टा बस्ती में हेरोइन की सप्लाई करने आए थे, तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को स्वर्ण जयंती पार्क स्थित किशनबाग नाका पर घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया है। राजधानी में कमिश्नरेट पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चला रखा है। इसके तहत बड़ी संख्या में मादक पदार्थ और शराब तस्करों को पकड़ा जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो