सबकुछ सही था, फिर क्यों ... नव विवाहित दम्पती ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान
जयपुरPublished: Jan 14, 2022 08:48:13 pm
नौ माह पहले ही हुई थी शादी, पिता बोले...मेरे परिवार की दो नहीं...तीन जिंदगी हुई खत्म...बहू के गर्भ में पल रहा था बच्चा


jaipur
जयपुर. आदर्श नगर की शंकर कॉलोनी में गुरुवार रात को नव विवाहित दम्पती ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। विषाक्त के सेवन से पहले पति ने अपने हाथ की नस भी काट ली थी। विवाहिता के एक माह का गर्भ भी था। मामले की जांच कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सौंपी है। एसएमएस अस्पताल में शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आदर्श नगर थानाधिकारी विष्णु खत्री ने बताया कि मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या का अभी कोई कारण सामने नहीं आया।शिव शंकर कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय हेमंत साहू और 21 वर्षीय हेमलता साहू नौ माह पहले ही परिणय सूत्रों में बंधे थे। हेमंत और हेमलता के परिजन ने पुलिस को बताया कि घर में कोई विवाद नहीं था। सबकुछ सही चल रहा था, फिर उन्होंने ऐसा क्यों किया, समझ में नहीं आ रहा।