scriptजयपुर जिले में 2408 मिले नए कोरोना संक्रमित, टोंक रोड इलाके में सबसे ज्यादा मिले | jaipur | Patrika News

जयपुर जिले में 2408 मिले नए कोरोना संक्रमित, टोंक रोड इलाके में सबसे ज्यादा मिले

locationजयपुरPublished: Jan 29, 2022 05:49:51 pm

Submitted by:

Devendra Singh

लगातार आंकड़ों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी
 

file

file photo

जयपुर. जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बरकरार है। शनिवार को यहां 2408 नए संक्रमित पाए गए है। हालांकि एक दिन पहले की तुलना करे तो, 108 मरीज ज्यादा मिले है। कम-ज्यादा मिलने का सिलसिला जारी है। राहत है कि दो हजार से ढाई के मध्य ही मिल रहे हैं जबकि पहले चार हजार तक मिल रहे थे। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में सबसे ज्यादा संक्रमित टोंक रोड इलाके में 97 मिले है। इसके अलावा अन्य इलाके मानसरोवर में 93, सांभर में 91,मालवीयनगर में 89, वैशालीनगर में 88, झोटवाडा़,आमेर में 77-77, कोटपूतली में 74, जगतपुरा में 73, किरण पथ में 68, मुरलीपुरा में 64, सांगानेर में 62, गोविंदगढ़ में 61, दूदू में 53, गोकुल पुरा में 50, इंदिरागांधीनगर में 49, सोडाला में 47,भांकरोटा, चाकसू में 46-46, झालाना में 45, सीतापुरा में 40, न्यू सांगानेर रोड, त्रिवेणीनगर में 39-39, जवाहर सर्कल में 37, अज्ञात 36, अग्रवाल फार्म में 33 संक्रमित मिले है। इसी प्रकार जमवारामगढ़ मेंं 32, बस्सी, पत्रकार कॉलोनी, निर्माणनगर में 31-31, विराटनगर,फुलेरा, विद्याधरनगर में 30-30, वाटिका,शास्त्रीनगर में 29-29, सी स्कीम में 27, गोकुल पुरा में 26, कालवाड़ में 22, बगरू में 20, प्रतापनगर, हसनपुरा में 19-19, लालकोठी में 18, चित्रकूट में 17, सिरसी,गांधीनगर में 16-16, अजमेर रोड, खातीपुरा, महेशनगर, श्यामनगर में 14-14, गोनेर रोड में 13, तिलकनगर, हरमाड़ा में 12-12,जामडोली, सिविल लाइन में 11-11, आदर्शनगर, टोंक फाटक में 10-10 संक्रमित मिल रहेहै। इनके अलावा कई इलाके में एक से नौ तक भी संक्रमित मिले है। बता दे, जयपुर जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे है। अब तक यहां पर 252664 संक्रमित पाए जा चुके है। यहां 20 हजार से ज्यादा एक्टिव केस भी है। अब तक यहां पर 252664 संक्रमित पाए जा चुके है। यहां 20 हजार से ज्यादा एक्टिव केस भी है। शहरी इलाके में ज्यादा केस मिल रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो