यहां इतनी हुई मौत रिपोर्ट में सामने आया कि, प्रदेश में इस संक्रमण की वजह से 24 घंटे में 22 मौत हुई है। जिसके तहत सबसे ज्यादा मौत जयपुर जिले में 4 मौत हुई हैं, जबकि अन्य जिलों में उदयपुर में 3 ,कोटा, झुंझुनंू, बीकानेर में 2-2,राजसमंद, जालौर, जोधपुर, करौली, टोंक, अजमेर,बाड़मेर, भरतपुर, दौसा में 1-1 मौत हुई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1189991 हो गई है। इससे अब तक 9224 मौत हो चुकी है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढी है।