ट्रोले ने अचानक बदली लेन, हंसता-खेलता परिवार उजड़ा : चपेट में आने से स्कूटी सवार मां की मौत, बेटी गंभीर घायल
दूसरी स्कूटी पर मृतका के पति चल रहे थे पीछे, पत्नी-बेटी को सड़क पर पड़ा देख हो गए बेसुध, विश्वकर्मा रोड नंबर 14 पर स्कूटी खड़ी कर खाटूश्याजी जाने के लिए निकला था परिवार
जयपुर
Published: March 21, 2022 07:23:48 pm
जयपुर. अजमेर रोड से दिल्ली रोड 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे एक ट्रोला की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी गंभीर घायल हो गई। चालक ट्रोले को अचानक लेन बदलकर दूसरी लेन में आ गया और दूसरी लेन में स्कूटी पर चल रही मां-बेटी उसकी चपेट में आ गई। हादसे के बाद चालक ट्रोला छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जबकि बेटी का निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
हादसे में करणी पैलेस रोड स्थित जगदम्बा कॉलोनी निवासी सुमन खंडेलवाल (38) की मौत हो गई और उनकी 18 वर्षीय बेटी पारूल खंडेलवाल गंभीर घायल हो गई। सुमन अपने पति गोपाल खंडेलवाल, बहनोई राकेश और बेटी पारूल के साथ खाटूश्यामजी जाने के लिए रविवार सुबह घर से निकली थी। एक स्कूटी सुमन चला रही थी और पारूल पीछे बैठी थी। दूसरी स्कूटी पर गोपाल और राकेश चल रहे थे। सुमन की स्कूटी आगे चल रही थी और पति व बहनोई की स्कूटी पीछे थी। हादसे के बाद गोपाल व राकेश वहां पहुंचे। पत्नी व बेटी को लहूलुहान सड़क पर पड़ा देख गोपाल भी बेसुध हो गए। परिजनों ने बताया कि रोड नंबर 14 विश्वकर्मा पर दोनों स्कूटी खड़ी कर बस से खाटूश्याजी जाते। लेकिन ट्रोला चालक की लापरवाही ने हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। पारूल 12वीं कक्षा में पढ़ती है और गोपाल खंडेलवाल ने परचूनी की दुकान खोल रखी है।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। भीड़ में शामिल लोगों ने गोपाल को ढांढ़स बंधाया और सुमन व पारूल को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाने में काफी मदद की।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
