यह उड़ानें होगी बंद सामने आया कि जयपुर से उदयपुर के एक उड़ान बंद होगी। इसके अलावा जयपुर से जैसलमेर की उड़ान भी बंद हो जाएगी। दूसरी ओर बागडोरा के लिए विंटर शिड््यूल में शामिल की गई उड़ान भी अब संचालित नहीं होगी। बता दे, कोरोना की तीसरी लहर में भी जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। कई रूट पर यात्रीभार नाममात्र रहा। हालांकि इसमें अब सुधार हो रहा है।