scriptगर्मियों की छुट्टियों में रेलवे की नई सौगात, देखें यह चलेंगी स्पेशल ट्रेन | jaipur | Patrika News

गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे की नई सौगात, देखें यह चलेंगी स्पेशल ट्रेन

locationजयपुरPublished: Apr 04, 2022 08:39:16 pm

Submitted by:

Devendra Singh

तिरूपति बालाजी के दर्शनार्थियों के लिए जयपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन
 
 

देवेंद्र सिंह राठौड़

जयपुर. जयपुर से तिरूपति बालाजी जाने वाले भक्तों के लिए राहत की खबर है। इस रूट पर रेलवे ने ग्रीष्मकालीन स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन वाया कोटा, उज्जैन, भोपाल, नागपुर, खम्मम एवं गुड्डर होते हुए संचालित होगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी संख्या 09715/१६ ढेहर का बालाजी (जयपुर) तिरूपति ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 से 30 अप्रेल तक ढेहर का बालाजी (जयपुर) से प्रत्येक शनिवार रात ९.२० बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 9 बजे तिरूपति पहुंचेगी। उधर से यह ट्रेन 12 अप्रेल से 3 मई तक तिरूपति से प्रत्येक मंगलवार शाम 4 बजे रवाना होकर गुरूवार 6.30 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी। यह ट्रेन जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, नागदा, उज्जैन, सुझानपुर, भोपाल, ईटारसी समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
बदले रूट से संचालित होगी दो जोड़ी ट्रेन

इधर, पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-सामाख्याली रेलखंड के दियोदर-मीठा- भाभर-देवगाम-राधनपुर रेलवे स्टेशन के मध्य दोहरीकरण के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बरेली-भुज-बरेली ट्रेन छह व सात अपे्रल को परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर, मेहसाणा, धागेंद्रा, सामाख्याली से संचालित होगी। इधर, झांसी मंडल के बनमोर स्टेशन के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस सात व आठ अप्रेल को उदयपुर सिटी से आगरा कैंट तक ही संचालित होगी। यह खुजराहो से आगरा कैंट के मध्य रद्द रहेगी।
अब साबरमती तक चलेगी जयपुर-दौलतपुर चौक ट्रेन

दूसरी ओर अब जयपुर-दौलतपुर चौक ट्रेन अब साबरमती(गुजरात) तक संचालित होगी। सोमवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीसी के माध्यम से इसका शुभारंभ कर दिया है।इसके बाद यह ट्रेन दोपहर ढाई बजे आबू रोड स्टेशन से रवाना होकर 2.55 बजे सरूपगंज, 3.10 बजे पिंडवाड़ा, 3.27 बजे नाना, 3.58 बजे फालना होते हुए शाम 7.20 बजे अजमेर पहुंचेगी। अगले दिन से यह ट्रेन नियमित संचालित होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो