scriptभारतीय रेल: उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन रेलवे कार्मिकों को मिला पुरस्कार, देखें लिस्ट | jaipur | Patrika News

भारतीय रेल: उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन रेलवे कार्मिकों को मिला पुरस्कार, देखें लिस्ट

locationजयपुरPublished: Apr 13, 2022 08:44:50 pm

Submitted by:

Devendra Singh

उत्तर पश्चिम रेलवे ने मनाया 67 वां रेल सप्ताह समारोह
 

file

महिला रेल अधिकारी को पुरस्कृत करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा।

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने बुधवार को जगतपुरा स्थित रेलवे अधिकारी क्लब में 67 वां क्षेत्रीय रेल सप्ताह समारोह मनाया। इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 175 रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कार दिए। जिनमें 32 राजपत्रित एवं 143 अराजपत्रित कर्मचारी शामिल है। इसके अतिरिक्त 15 सामूहिक पुरस्कार भी प्रदान किए। मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि मण्डलों को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कुल 35 कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की गई। जिसमें अजमेर मंडल को 7, जोधपुर मण्डल को 9, बीकानेर मंडल को 4 एवं जयपुर मंडल को 9 शील्ड प्रदान की गई। इसी तरह जयपुर स्थित केन्द्रीय चिकित्सालय, अजमेर स्थित कैरिज कारखाना, जोधपुर स्थित भण्डार डिपो को भी शील्ड प्रदान की गई है। साथ ही निर्माण संगठन यूनिट जोधपुर व मकराना को 1-1 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए दी गई। इस वर्ष अजमेर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड एवं जोधपुर व जयपुर मण्डल को 6-6 माह के लिए रनर-अप शील्ड देकर सम्मानित किया गया है। वहीं मंत्री निबंध प्रतियोगिता में विजेता को भी पुरस्कृत किया गया है। इस दौरान सांस्कृतिक दल ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा जनसम्पर्क विभाग द्वारा रेलवे विषय पर बनाए गए उत्तर पश्चिम रेलवे के थीम गाने को भी रिलीज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यहां ऐसा पहली बार किया गया है। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक गौतम अरोड़ा, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा नीता शर्मा समेत कई अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
जयपुर मण्डल को यह मिले पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ: ई-ऑफिस, एचआरएमएस एवं सूचना प्रौद्योगिकी शील्ड।

इंजीनियरिंग: वक्र्स एण्ड ब्रिज शील्ड

इंजीनियरिंग: सम्पूर्ण कार्य कुशलता शील्ड

बिजली: सम्पूर्ण बिजली कार्य कुशलता शील्ड

यांत्रिक: कैरिंज व वैगन शील्ड
भण्डार: सम्पूर्ण कार्य कुशलता शील्ड

दूरसंचार शील्ड

सम्पूर्ण नवपरिर्वतन शील्ड: सिगनल दूरसंचार शील्ड

वाणिज्य: सर्वश्रेष्ठ यात्री सुविधा एवं सफाई (छोटा स्टेशन) शील्ड नारनौल


जोधपुर मण्डल

वाणिज्य: सर्वश्रेष्ठ यात्री सुविधा एवं सफाई
वाणिज्य: सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय विकास शील्ड
बिजली: सर्वश्रेष्ठ डीजल शेड शील्ड.भगत की कोठी
यांत्रिक: पर्यावरण प्रबंधन शील्ड
यांत्रिक: सर्वश्रेष्ठ रैक अनुरक्षण शील्ड
कार्मिक शील्ड
सुरक्षा: सम्पूर्ण कार्य कुशलता शील्ड
राजभाषा शील्ड
परिचालन : गति शक्ति शील्ड
अजमेर मण्डल

लेखा: सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड

वाणिज्य:उत्कृष्ट ग्राहक सेवा शील्ड

वाणिज्य: सम्पूर्ण कार्य कुशलता शील्ड

बिजली: सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम कप

चिकित्सा:सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा शील्ड

संरक्षा शील्ड

सुरक्षा:यात्री अपराध नियंत्रण शील्ड
बीकानेर मण्डल

वाणिज्य: सर्वश्रेष्ठ टिकट चैंकिगं शील्ड

इंजीनियरिंग: ट्रैक शील्ड

परिचालन : सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो