वेटिंग फुल, भुगत रहे चार्ज इन दिनों ट्रेनों में वेटिंग फुल चल रही है। सामने आया कि कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग यानी रिमोट पोजिशन(रिग्रेट) होने पर भी रेलवे रिजर्वेशन टिकट बुक कर रहा है। आश्चर्य है कि इसमें टिकट के कंफर्म होने के चांस नाममात्र ही होते है। इस स्थिति में टिकट कैंसिल कराने में यात्रियों को कैंसिलेशन चार्ज का भार भी झेलना पड़ रहा है।