यह भी जारी किए निर्देश - कोई भी व्यक्ति विस्फोटक सामग्री साथ लेकर नहीं चलेगा और सार्वजनिक विस्फोटक सामग्री उपयोग नहीं करेगा - सोशल मीडिया पर कोई भी भडकाऊ मैसेज नहीं डालेगा और ऐसे मैसेज फॉरवर्ड नहीं करेंगे
- हथियार नवीनीकरण व थाने में जमा करवाने के दौरान शस्त्र सार्वजनिक स्थानों पर साथ नहीं रख सकेंगे। सुरक्षा एजेन्सियों के अलावा राज्य व केन्द्र सरकार के ऐसे कर्मचारी अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए हथियार रखने के लिए अधिकृत रहेंंगे।
इधर होटल वि-इन की रसोई की चिमनी से फैली आग जयपुर. बनीपार्क में सिंधी कॉलोनी स्थित होटल वि-इन की रसोई में शनिवार देर रात को आग लग गई। इससे होटल में ठहरे लोग और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर बनीपार्क थाने की चेतक मौके पर पहुंची। चेतक इंजार्च गणेश शर्मा ने बताया कि सबसे पहले होटल में फंसे ठहरने वाले व कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। तपत होने के बावजूद होटल की चौथी मंजिल पर पहुंचे। वहां रसोई की चिमनी से आग की लपटें निकल रही थी। छत पर रखा सामान जल गया था। पुलिस कन्ट्रोल रूम को दमकल जल्दी भिजवाने का संदेश दिया। वहां मिले संसाधनों से साथी पुलिसकर्मियों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ मिनट बाद दमकल भी मौके पर पहुंच गई और करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।